Food & Cookingअचार को खराब होने से कैसे बचाएं?
image

| Updated on December 5, 2022 | food-cooking

अचार को खराब होने से कैसे बचाएं?

3 Answers
592 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 30, 2022

हम बचपन से लेकर अभी तक देखते आये है कि हमारे घरों मे दादी लोग आचार रखती है तो खराब हो जाता है। आचार के खराब होने पर आचार मे फफूँद लग जाती है,आचार सड़ने लगता है, आचार को खराब होने से बचाने के लिए आचार मे तेल डाले जिससे फफूँद ना लगे, ज्यादा से ज्यादा आचार मे तेल डाले आचार तेल मे अच्छी तरह से डूब जाये और नामक थोड़ी मात्रा मे मिक्स करे जिससे आचार खराब नहीं होगा।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 1, 2022

अक्सर देखा जाता है कि अगर हम अचार को बार-बार छूते हैं तो अचार सड़ने लगता है और खराब हो जाता है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनको अपनाकर आप अचार को खराब होने से बचा सकते हैं।

यदि आप का अचार जल्दी से खराब होने लगता है तो आप अचार में अधिक मात्रा में तेल डालें ताकि अचार तेल में डूब जाए ऐसा करने से अचार खराब नहीं होगा इसके अलावा आप अचार में नमक की मात्रा ज्यादा कर दें ऐसा करने से अचार खराब नहीं होगा। इसके अलावा आप अचार को थोड़ी सी धूप में रख दे क्योंकि धूप में रखने से अचार जल्दी खराब नहीं होता है।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 2, 2022

दोस्तों अचार तो सभी ने खाया होगा। खाना के साथ अचार परोसा जाता है जो भूख को बढ़ाता ही है साथ में खाने का स्वाद भी बढ़ाता है। अचार को खराब होने से कैसे बचाएं आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे। यदि आप अचार बना रहे हैं तो इसके लिए आपको एक बात का ध्यान रखना होगा। की अचार बनाते समय सारी सामग्री अच्छी तरह से सुखी होनी चाहिए। नहीं तो बारिश के समय उसमें फंगस लग सकते हैं। फंगस से बचाने के लिए अचार को अच्छी तरह से तेल में डूबा हुआ होना चाहिए यदि अचार तेल में डूबा हुआ है तो उसमें फंगस नहीं लगेंगे। और अचार सुरक्षित रहेगा।

Article image

0 Comments