Food / Cooking

कड़वे नीम को मीठा कैसे करें?

image

| Updated on April 19, 2023 | food-cooking

कड़वे नीम को मीठा कैसे करें?

2 Answers
591 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 31, 2025

कड़वे नीम क़ो मीठा बनाने के लिए उसमे थोडा स गुड़ या शक़्कर मिला सकते है लेकिन कड़वे नीम की खुशबु वैसे ही आती है। कड़वे नीम का उपयोग कई चीजों मे किया जाता है जैसे कि गेहूं मे कीड़े ना लगे इसके लिए गेहूं के ड्रेम मे कड़वे नीम की पत्तियों क़ो तोड़कर डालने से गेहूं मे कीड़े नहीं लगते है।

इसके अलावा जिन व्यक्तियों क़ो गुदे की पथरी हो जाती है उन्हें रोजाना कड़वे नीम की पत्तियों की गोली बनाकर खाने से मूत्रमार्ग से पथरी निकल जाती है।

यह भी पढ़े - इमली के बीज का चूर्ण कहां पर मिलता है?

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 19, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नहीं हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होती है लेकिन कड़वी होने की वजह से लोगों को इसका सेवन नहीं करते हैं इसलिए जब भी आपको नींम का सेवन करना हो तो उसे मीठा बनाने के लिए आप उसमें थोड़ा सा शक्कर मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं तो कड़वी नीम आपको मीठी लगने लगेगी। इसके अलावा आप नीम का प्रयोग बवासीर की समस्या होने पर कर सकते हैं, पथरी की समस्या को ठीक करने के लिए नीम का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा यदि आपके गेहूं में कीड़े लगते हैं तो आप गेहूं नीम की पत्तियों को तोड़कर डाल दें गेहूं में कीड़े नहीं लगेंगे।

Loading image...

और पढ़े- नीम की पत्ती को पीसकर पीने से कौन सी बीमारी दूर होती

0 Comments