Occupation | पोस्ट किया
कड़वे नीम क़ो मीठा बनाने के लिए उसमे थोडा स गुड़ या शक़्कर मिला सकते है लेकिन कड़वे नीम की खुशबु वैसे ही आती है। कड़वे नीम का उपयोग कई चीजों मे किया जाता है जैसे कि गेहूं मे कीड़े ना लगे इसके लिए गेहूं के ड्रेम मे कड़वे नीम की पत्तियों क़ो तोड़कर डालने से गेहूं मे कीड़े नहीं लगते है।
इसके अलावा जिन व्यक्तियों क़ो गुदे की पथरी हो जाती है उन्हें रोजाना कड़वे नीम की पत्तियों की गोली बनाकर खाने से मूत्रमार्ग से पथरी निकल जाती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नहीं हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होती है लेकिन कड़वी होने की वजह से लोगों को इसका सेवन नहीं करते हैं इसलिए जब भी आपको नींम का सेवन करना हो तो उसे मीठा बनाने के लिए आप उसमें थोड़ा सा शक्कर मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं तो कड़वी नीम आपको मीठी लगने लगेगी। इसके अलावा आप नीम का प्रयोग बवासीर की समस्या होने पर कर सकते हैं, पथरी की समस्या को ठीक करने के लिए नीम का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा यदि आपके गेहूं में कीड़े लगते हैं तो आप गेहूं नीम की पत्तियों को तोड़कर डाल दें गेहूं में कीड़े नहीं लगेंगे।
0 टिप्पणी