कड़वे नीम क़ो मीठा बनाने के लिए उसमे थोडा स गुड़ या शक़्कर मिला सकते है लेकिन कड़वे नीम की खुशबु वैसे ही आती है। कड़वे नीम का उपयोग कई चीजों मे किया जाता है जैसे कि गेहूं मे कीड़े ना लगे इसके लिए गेहूं के ड्रेम मे कड़वे नीम की पत्तियों क़ो तोड़कर डालने से गेहूं मे कीड़े नहीं लगते है।
इसके अलावा जिन व्यक्तियों क़ो गुदे की पथरी हो जाती है उन्हें रोजाना कड़वे नीम की पत्तियों की गोली बनाकर खाने से मूत्रमार्ग से पथरी निकल जाती है।
यह भी पढ़े - इमली के बीज का चूर्ण कहां पर मिलता है?
Loading image...