पहली बार पिता और बेटी की जोड़ी बड़े पर्दे ...

B

| Updated on February 2, 2019 | Entertainment

पहली बार पिता और बेटी की जोड़ी बड़े पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाएगी ?

1 Answers
691 views
K

@komalverma6596 | Posted on February 2, 2019

पहली बार पिता और बेटी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है | जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की " जो रिलीज़ हो गई है | इस फिल्म में सोनम कपूर आहूजा पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ फिल्म में नज़र आएं हैं | हालांकि इस फिल्म का टीज़र 27 जून 2018 को रिलीज़ हुआ और उस वक़्त तक किसी को इस फिल्म का कोई concept समझ नहीं आया कि आखिर ये फिल्म किस आधार पर बन रही है |

फिल्म में आपको सोनम कपूर आहूजा, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला देखने को मिलेंगे | इस फिल्म को प्रोडूस किया है विदु विनोद चोपड़ा ने किया है और इसको डायरेक्ट उनकी ही बहन शैली चोपड़ा धर ने किया |


जैसा कि फिल्म का नाम सुनते ही सबके दिमाग में सिर्फ एक ही बात आती है कि यह फिल्म एक लव स्टोरी ही होगी जिसमें एक लड़का और लड़की जिस पर आधारित यह लव स्टोरी है | पर आपको बता दें इस फिल्म की स्टोरी एक नहीं बल्कि 2 जोड़ियों पर आधारित है | जिसमें एक जोड़ी है, अनिल कपूर और जूही चावला और दूसरी जोड़ी सोनम कपूर आहूजा और राजकुमार राव की है |

Loading image...
इस फिल्म में सबसे ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में अनिल कपूर अपनी बेटी के साथ पहली बार बड़े परदे पर नज़र आये हैं |

अब बात करते हैं स्टोरी की तो इस फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है, और साथ ही इस फिल्म को स्यापा लव स्टोरी नाम भी दिया गया है | इस फिल्म में अनिल कपूर जो की already married हैं, वो जूही चवला के प्यार में हैं और दूसरी तरफ राजकुमार राव और सोनम कपूर की लव स्टोरी चल रही है |

Loading image...
इसमें राजकुमार राव आपको शाहिल मिर्ज़ा का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे जो की एक राइटर हैं और सोनम कपूर स्वीटी के किरदार में नज़र आई |

इस फिल्म में राजकुमार राव और सोनम कपूर आहूजा की शादी के लिए सब राज़ी हैं और सब खुश भी हैं, तो इस फिल्म में क्या स्यापा है ?

Loading image...
इस फिल्म का सबसे बड़ा स्यापा यह है कि राजकुमार राव सोनम को पसंद करता हैं लेकिन इस फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब राजकुमार को यह पता चलता है कि सोनम कपूर किसी लड़की को पसंद करती हैं, और राजकुमार राव का प्यार सोनम कपूर के लिए एक तरफ़ा हैं |

0 Comments