भारत में धूम मचने के बाद ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म " काबिल " चीन में भी धूम मचने के लिए बिलकुल तैयार है| आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और यामी गौतम ने पहली बार एक साथ काम किया था |
Loading image... (courtesy-koimoi)
फिल्म की रिलीज से पहले, ऋतिक ने देश का दौरा करने और वहां फिल्म का प्रचार शुरू करने का फैसला किया है, और यह फैसला किया है कि अब वह खुद वहां जा कर इस फिल्म का प्रमोशन करेंगे |
Loading image... (courtesy-Deccan Chronicle)
बॉलीवुड में सबसे फिट और सबसे हॉट अभिनेताओं में से एक ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'काबिल' की रिलीज के लिए चीन जाने वाले हैं यह बात तो बिलकुल तय है | आपको बता दें की यह फिल्म पांच जून को चीन में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का प्रीमियर दो जून को होने वाला है | फिल्म की रिलीज से पहले, ऋतिक ने वहां जा कर देश का दौरा कर प्रचार शुरू करने का फैसला किया है |
ख़बरों की माने तो एक सूत्र के अनुसार, काबिल ऋतिक के दिल के बहुत करीब है और यह पहली बार होगा जब उनकी फिल्म को चीन में रिलीज किया जायेगा |
Loading image... (courtesy-Indiatimes)
फिल्म 'काबिल' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी और सभी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई और प्रशंसकों द्वारा भी फिल्म को बेहद पसंद किया गया था | चीन में इस फिल्म के रिलीज होने से विदेश में भी 'एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष' अपने प्रशंसकों से रूबरू होने का मौका मिल पायेगा |
ऋतिक की अगली फिल्म 'सुपर 30' भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह एक गणितज्ञ की भूमिका में नजर आने वाले है |