Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


मैं सरदार हूं और सरदार देश के लिए जान देता है हाल ही में यह बात किसने कही


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


भज्जी ने अफरीदी के फाउंडेशन को मदद करने के लिए एक वीडियो बनाया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था.हरभजन ने अफरीदी को सीधा जवाब देते हुए कहा कि अपनी हद में रहे.。。。。。

दरअसल शाहिद अफ़रीदी एक चैरिटी संस्था भी चलाते हैं. पिछले दिनों इस चैरिटी संस्था के लिए इन दोनों क्रिकेटरों ने एक वीडियो बनाकर भेजा था.आरोप ये भी लगा कि उन्होंने शाहिद अफ़रीदी की चैरिटी को पैसे दिए हैं, जबकि शाहिद अफ़रीदी भारत विरोधी बात कर रहे हैं और भारत के पीएम मोदी पर भी टिप्पणी कर रहे हैं.अफ़रीदी ने मोदी का नाम लेकर कहा कि वो अपने को बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं वो डरपोक आदमी.

बस फिर क्या था लोग हरभजन सिंह को लोग ट्रोल करने लगे. हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए कहा जो मेरे भाई ट्रोल कर रहे हैं वो ये भूल जाते हैं कि मैंने दो वर्ल्ड कप जीते हैं.भारत माता की मिट्टी में खेला हूं.हम देश के गद्दार नहीं है। मैं सरदार हूं और सरदार देश के लिए जान देता है.ट्विटर पर जो आप गाली देते हैं तो पहले ये सोच लो कि मैं भी किसी मां का बेटा और बहन का भाई हूं. इस देश के लिए जब जरुरत होगी जान देने की तो बता देना शहीद होने के लिए हाजिर रहूंगा.
Letsdiskuss


0
0

');