हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक जाबाज़ और मेहनती खिलाड़ी है, साथ ही इस बात में कोई दो राहें नहीं है कि आज की युवा पीड़ी के लिए किसी आदर्श से कम नहीं है | लेकिन कुछ समय पहले जब उन्हें करण जौहर के चैट शो में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया और जिस प्रकार से उन्होनें महिलाओं को लेकर अभद्र और बेतुकी कुछ टिपण्णियां दी उससे उनके बेकार और बुरे विचारों के बारें में साफ़ सीधा पता चलता है | वैसे भी कोई भी आदर्श और फेमस व्यक्ति इस प्रकार की अभद्र टिपण्णी दें यह बात बिलकुल उसे सोभा नहीं देती है क्योंकि इस बात का सीधा असर उसके चाहने वाले और उसके फैंस पर सीधा सीधा बुरा असर पड़ता है क्योंकि कई ऐसे युवा बच्चें है जो उन्हें अपना आदर्श मान कर उन्हें फॉलो करते है अगर कोई आदर्श ऐसी बात करेगा तो followers भी वही करेंगे |
Loading image... (courtesy-Cricket World Cup)
खैर ये तो थी उनके कारनामों की बात लेकिन अगर मैं आपके सवाल की और रूख करू तो मेरा जवाब यह होगा कि अगर मैं पत्रकार होता तो मैं उनसे सीधा - सीधा यह एक सवाल करता कि क्या महिलाओं पर ऐसी बेतुकी, बेकार बात कहने के लिए आपको पैसे दिए जाते है ? क्या आप यह सब अपनी मर्ज़ी से करते है या फिर यह सब ड्रामा करने के लिए आपको कुछ इनाम दिया जाता है |