भारत की जनता तो बेवकूफ बन सकती है.लेकिन अमेरिका की जनता बेवकूफ नहीं बन सकती. इसलिए अमेरिका हमसे बहुत आगे हैं. उतना आगे की हम सोच भी नहीं सकते.हमारे देश की एक बहुत चर्चित कहावत है जब एक डूबता है तो साथ में डूबने के लिए पूरी की पूरी जनता भी होती हैं. भारत की भोली भाली जनता को कोई भी बेवकूफ बना सकता है इसमें कोई दो राय नहीं है| क्योंकि बेवकूफ बनाने वाले भी हमारे नेता ही होते हैं| लेकिन जब नेता ही बेवकूफी करे तो उनको समझाने वाला कौन होगा. इन नेताओं की बेवकूफी की वजह से विदेशों में हमारे देश की बहुत किरकिरी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल में चौकीदार नरेंद्र मोदी लिखा हुआ है उनको देखो देख भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया हुआ है. चौकीदार शब्द गलत नहीं है क्योंकि आपको तो वोट चाहिए चाहे उसके लिए कभी चाय वाला का रूप धारण करना पड़े ,कभी पकोड़े वाले का रूप धारण करना पड़े और अब नया नौटंकी मैं भी चौकीदार का रूप धारण करना पड़े, लेकिन इन नेताओं की फर्जी नौटंकी और नासमझी की वजह से हमारे पूरे देश की बेइज्जती विदेशों की मीडिया में हो रही हैं|
क्या है पूरा मामला
दरअसल 29 अप्रैल की शाम को वेस्ट चेस्टर, ओहियो में एक सिख परिवार के चार सदस्यों की हत्या पर सुषमा स्वराज ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। स्वराज ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा था कि यह हेट क्राइम नहीं है| इसके बाद कई मीडिया संस्थानों ने इनके ट्वीट को अपनी खबर में जगह दी| अमेरिका के CBS न्यूज़ से जुड़े WKRC TV ने गफलत के चलते स्वराज का पूरा नाम ‘चौकीदार सुषमा स्वराज’ लिख डाला| इसी तरह अमेरिका के लोकप्रिय ABC न्यूज़ से संबद्ध WCPO भी ‘चौकीदार’ के पीछे की भावना को भांपने में नाकाम रहा और भारतीय विदेश मंत्री के ट्विटर अकाउंट पर लिखे ‘चौकीदार’ को उनके पूरे नाम में शामिल कर लिया| इतना ही नहीं NBC न्यूज़ के WLWT और फॉक्स नेटवर्क के Fox19 ने भी सुषमा स्वराज को ‘चौकीदार सुषमा स्वराज’ कहकर संबोधित किया| अमेरिका की प्रसिद्ध मीडिया संस्था cnn ने भी यही गलती की. सीएनएन भी इस फर्जी चौकीदार की नौटंकी को बिल्कुल भी नहीं समझ पाया और उसने भी चौकीदार सुषमा स्वराज लिखकर खबर पोस्ट कर दी|
विदेशी लोग इस बात से बिल्कुल अनजान है कि आखिर सुषमा स्वराज के नाम के आगे चौकीदार सुषमा स्वराज का क्या मतलब है| उन्हें चौकीदार वाली नौटंकी बिल्कुल समझ में नहीं आ रही है. और जब समझ में आता है उसके बाद विदेशों में इस बात को लेकर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है| अमेरिका मे रह रहे भारतवासियों के मुताबिक इस बात को लेकर अमेरिका के लोग भारतवासियों को एकदम बेवकूफ बता रहे हैं | एक तो वैसे ही विदेशों में भारतवासियों की कोई इज्जत नहीं है| ऊपर से थोड़ी बहुत बची हुई इज्जत को यह भारतीय जनता पार्टी के महान हिंदू छवि रखने वाले (फर्जी) राष्ट्रवादी नेता बिल्कुल कसर नहीं छोड़ रहे| देखना यह होगा कि चुनाव जीतने के बाद अब कौन सी नई नौटंकी इन नेताओं की चलेगी|
