चुनाव के माहौल में जब सारे नेता व्यस्त है तब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म स्टार अक्षयकुमार को एक नॉन-पोलिटिकल इंटरव्यू देकर सब को चौंका दिया है। वैसे अक्षयकुमार भी कोई एंकर नहीं है जो पोलिटिकल सवाल कर सके या उस पर उनका कोई नॉलेज हो, इस इंटरव्यू में मोदीजी ने अपने निजी जीवन से जुडी जानकारी दी जो की उनके चाहनेवालो को बड़ी पसंद आएगी। मोदीजी का बचपन का सपना आर्मी में जाना था पर परिवार के हालात के चलते वो आर्मी स्कूल में भर्ती नहीं हो पाए।
सौजन्य: जागरण
अपनी कम नींद लेने की आदत और घरवालो के साथ ना रहने के बारे में मोदीजी ने अक्षयकुमार को खुलके बताया की वो काफी सालो से वो कम नींद ही लेते है और क्यूंकि बचपन में ही घर छोड़ दिया है तो अब घरवालो का कुछ मोह नही रहा। उन्होंने अपने व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा की वो पहले से अनुशासित जीवन पसंद करते है और कम बोलना उनका स्वभाव है। वो ढंग से रहना पसंद करते है जिसको लोग स्टाइल मानते है। उन्होंने यह भी बताया की विधायक बने तब तक उनके पास बैंक अकाउंट नहीं था और सैलरी अकाउंट भी उनका उस के बाद ही खुला है। यह एक नॉन-पोलिटिकल इंटरव्यू था जो की आजकल सोशल मीडिया में काफी वायरल हो चुका है।