अक्षय कुमार और मोदी जी के बीच हुए इंटरव्...

B

| Updated on July 31, 2023 | News-Current-Topics

अक्षय कुमार और मोदी जी के बीच हुए इंटरव्यू में मोदी जी ने अपने जीवन से जुड़ी क्या-क्या बातें बताई ?

2 Answers
541 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on April 25, 2019

चुनाव के माहौल में जब सारे नेता व्यस्त है तब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म स्टार अक्षयकुमार को एक नॉन-पोलिटिकल इंटरव्यू देकर सब को चौंका दिया है। वैसे अक्षयकुमार भी कोई एंकर नहीं है जो पोलिटिकल सवाल कर सके या उस पर उनका कोई नॉलेज हो, इस इंटरव्यू में मोदीजी ने अपने निजी जीवन से जुडी जानकारी दी जो की उनके चाहनेवालो को बड़ी पसंद आएगी। मोदीजी का बचपन का सपना आर्मी में जाना था पर परिवार के हालात के चलते वो आर्मी स्कूल में भर्ती नहीं हो पाए।

Loading image... सौजन्य: जागरण

अपनी कम नींद लेने की आदत और घरवालो के साथ ना रहने के बारे में मोदीजी ने अक्षयकुमार को खुलके बताया की वो काफी सालो से वो कम नींद ही लेते है और क्यूंकि बचपन में ही घर छोड़ दिया है तो अब घरवालो का कुछ मोह नही रहा। उन्होंने अपने व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा की वो पहले से अनुशासित जीवन पसंद करते है और कम बोलना उनका स्वभाव है। वो ढंग से रहना पसंद करते है जिसको लोग स्टाइल मानते है। उन्होंने यह भी बताया की विधायक बने तब तक उनके पास बैंक अकाउंट नहीं था और सैलरी अकाउंट भी उनका उस के बाद ही खुला है। यह एक नॉन-पोलिटिकल इंटरव्यू था जो की आजकल सोशल मीडिया में काफी वायरल हो चुका है।


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 30, 2023

आज हम आपको बताएंगे कि मोदी जी और अक्षय कुमार के बीच हुए इंटरव्यू में मोदी जी ने अपने जीवन से जुड़ी कौन-कौन सी बातें अक्षय कुमार जी से बताएं चलिए जानते हैं। मोदी जी ने बताया कि मेरा बचपन से ही सपना था कि मैं आर्मी में जाऊं लेकिन परिवार की हालत सही है ना होने की वजह से मेरा यह सपना अधूरा रह गया, इसके अलावा मोदी जी ने बताया कि घरवालों के साथ ना रहकर और कम नींद को लेकर किस तरह से चिंतित है सब कुछ अक्षय कुमार को दिल खोलकर बताते हुए नजर आ रहे हैं।

Loading image...

0 Comments
अक्षय कुमार और मोदी जी के बीच हुए इंटरव्यू में मोदी जी ने अपने जीवन से जुड़ी क्या-क्या बातें बताई ? - letsdiskuss