दोस्तो आप ने कई प्रकार के गुलाब देखे होंगे। जैसे कि लाल गुलाब, सफेद गुलाब, पीला गुलाब और इन्हीं गुलाबों में एक काला गुलाब भी है। काला गुलाब बहुत कम ही देखने को मिलता है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि किस देश में काला गुलाब पाया जाता है यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बताएंगे। काला गुलाब तुर्की देश में पाया जाता है। एक बात और बता दें कि इस गुलाब को अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे तुर्की हाफ़िज फिरोज, अरबी दुल्हन या Loading image... अरबी ब्यूटी के नाम से भी लाल गुलाब जाना जाता है।
किस देश में काला गुलाब पाया जाता है?
2 Answers
827 views
आप हम और सभी ने ज्यादातर पीला गुलाब, लाल गुलाब, सफेद गुलाब, गुलाबी गुलाब देखने को पाते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग काला गुलाब देखने को पाते हैं क्योंकि काला गुलाब हमारे भारत देश में नहीं पाया जाता काला गुलाब केवल तुर्की देश में देखने को मिलता है काला गुलाब देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है इसकी सुगंध भी बहुत ही अच्छी होती है। जो व्यक्ति एक बार काला गुलाब देख लेता है तो उसका मन बार-बार उसे देखने को करता है। काले गुलाब को अलग-अलग नामों से भी पुकारा जाता है जैसे कि तुर्की हफजी रोज, अरब दुल्हन, इसके अलावा अरबी ब्यूटी के नाम से भी काला गुलाब को जाना जाता है।Loading image...
0 Comments