Current Topics

किस देश में काला गुलाब पाया जाता है?

logo

| Updated on October 17, 2022 | news-current-topics

किस देश में काला गुलाब पाया जाता है?

2 Answers
827 views
V

@vandnadahiya7717 | Posted on October 14, 2022

दोस्तो आप ने कई प्रकार के गुलाब देखे होंगे। जैसे कि लाल गुलाब, सफेद गुलाब, पीला गुलाब और इन्हीं गुलाबों में एक काला गुलाब भी है। काला गुलाब बहुत कम ही देखने को मिलता है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि किस देश में काला गुलाब पाया जाता है यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बताएंगे। काला गुलाब तुर्की देश में पाया जाता है। एक बात और बता दें कि इस गुलाब को अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे तुर्की हाफ़िज फिरोज, अरबी दुल्हन या Loading image... अरबी ब्यूटी के नाम से भी लाल गुलाब जाना जाता है।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 16, 2022

आप हम और सभी ने ज्यादातर पीला गुलाब, लाल गुलाब, सफेद गुलाब, गुलाबी गुलाब देखने को पाते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग काला गुलाब देखने को पाते हैं क्योंकि काला गुलाब हमारे भारत देश में नहीं पाया जाता काला गुलाब केवल तुर्की देश में देखने को मिलता है काला गुलाब देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है इसकी सुगंध भी बहुत ही अच्छी होती है। जो व्यक्ति एक बार काला गुलाब देख लेता है तो उसका मन बार-बार उसे देखने को करता है। काले गुलाब को अलग-अलग नामों से भी पुकारा जाता है जैसे कि तुर्की हफजी रोज, अरब दुल्हन, इसके अलावा अरबी ब्यूटी के नाम से भी काला गुलाब को जाना जाता है।Loading image...

और पढ़े- भारत के किस शहर को गुलाब का शहर कहते है?

0 Comments
किस देश में काला गुलाब पाया जाता है? - letsdiskuss