Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


किस फिल्म में एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आने वाली हैं उनकी बहु ?


1
0




Content writer | पोस्ट किया


एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बहु एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन नज़र आने वाली हैं , इससे पहले साल 2008 में फिल्म " सरकार " में आपने इन दोनों को एक साथ काम करते हुए देखा था | खबरों के मुताबिक मणिरत्नम ने अपनी अगली आने वाली फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन को साइन किया हैं |


Letsdiskuss



मणिरत्नम की आने वाली नयी फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास ponniyin selvan पर आधारित होगी , और ऐसा माना जा रहा हैं की यह फिल्म सबसे बड़े बजट वाली फिल्मो में से एक बनेगी , जिसे एक बड़े स्तर पर ऐतिहासिक ड्रामे के तौर पर दर्शाया जाएगा |

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में दक्षिण भारत के भी कई मशहूर सितारे शामिल हैं | साथ ही इस फिल्म में लीड में ऐश्वर्या राय नज़र आने वाली हैं | साथ ही आपको यह भी बता दे की अमिताभ बच्चन अभी हाल ही में सबको फिल्म "thugs of hindostan " में नज़र आये थे , और ऐश्वर्या ने भी लम्बे समय की वापसी के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म "गुलाब जामुन" में अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आने वाली हैं | ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों के फंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार भी है जहाँ ये जोड़ी एक साथ नज़र आने वाली हैं |


1
0

');