IND VS ENG Test series जीत के लिए Kohli को ganguly ने क्या सलाह दी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया | खेल


IND VS ENG Test series जीत के लिए Kohli को ganguly ने क्या सलाह दी ?


2
0




@letsuser | पोस्ट किया


जैसा कि सभी cricket प्रेमी जानते हैं, India और England के बीच Test series match शुरू हो गए हैं, और उसका पहला मैच बड़ा ही रोमांचक रहा | वैसे तो Team India को हार का सामना करना पड़ा, और Team India की Batting की काफी आलोचना भी की गई |


जहां England ने 194 रन बनाकर Indian Cricket Team को एक लम्बा सा score दिया वहीँ दूसरी तरफ Team India 162 रन पर ही all out हो गई और 31 रन के साथ Team India को हार का सामना करना पड़ा |

Letsdiskuss
India की इस हार को लेकर फिर India के पूर्व Captain "दादा" ने कुछ सलाह दी | Cricket के प्रेमी तो समझ ही गए होंगे "दादा" कौन हैं, जिनको नहीं पता उनको हम बता देते हैं, पूर्व Indian Captain "sourav ganguly " को सभी दादा कहते हैं, क्योकि वो बंगाली हैं, और बंगाल में बड़े भाई को दादा कहते हैं | India की इस हार पर फिर एक बार sourav ganguly ने India के Captain को सलाह दी | कुछ दिन पहले sourav ganguly ने MS Dhoni को सलाह दी थी और अब उन्होंने Virat kohli को सलाह दी |

पूर्व Indian Captain "sourav ganguly " ने Virat Kohli को England से मिली हार के बाद यह सलाह दी कि virat kohli को Last eleven में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए |sourav ganguly
ने अपने Instagram पर post किया - “यदि India को Test जीतना हैं तो सभी को Run बनाने होंगे, Ajinkya Rahane and Murali Vijay को अधिक प्रतिबद्धता दिखानी होगी क्योंकि वे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में रन बना चुके हैं’’

अगर India को Test Series में जीत हासिल करना हैं, तो मेरा मानना हैं, कि India के Caption Virat Kohli को पूर्व Indian Captain sourav ganguly की सलाह मान लेना चाहिए |


1
0

');