इंडिया - न्यूजीलैंड मैच में भारत के लिए ...

R

| Updated on July 9, 2019 | News-Current-Topics

इंडिया - न्यूजीलैंड मैच में भारत के लिए कौन से खिलाड़ी बन सकते है खतरा?

1 Answers
618 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 9, 2019

क्रिकेट वर्ल्डकप अब अपने चरम पर है और भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। भारत की टीम काफी मजबूत दीखती है जहाँ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज है तो जसप्रीत बुमराह और शमी जैसे कातिल गोलंदाज भी है। सामने न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है और विलियम्सन और गप्टिल जैसे बल्लेबाज एवं फर्ग्युसन और बाउल्ट जैसे गोलंदाज है। वैसे तो मुकाबला काफी दिलचस्प होगा पर भारत को अपने विरोधी टीम के कुछ खिलाड़ियों से अच्छे से निपटना होगा।

Loading image... सौजन्य: फैन फाइट

* विलियम्सन: यह एक विस्फोटक बल्लेबाज है और भारत के लिए इन्हे सस्ते में आउट करना बेहद जरूरी रहेगा।
* गप्टिल: वैसे यह खिलाड़ी पुरे विश्वकप में चला नहीं है पर अगर वो भारत के खिलाफ चल गया तो मैच का रुख बदल सकता है।
* बोल्ट: यह एक परिपक्व खिलाड़ी और प्रसिद्ध गोलंदाज है जो किसी भी बल्लेबाज को आउट करने की क्षमता रखता है।
* सोढ़ी: स्पिन गोलंदाजी की दुनिया में इस खिलाड़ी ने अपना एक अलग ही नाम बनाया है और भारत के बल्लेबाजों के लिए यह बड़ा खतरा बन सकता है।
* टेलर: यह एक अनुभवी खिलाड़ी है और भारत के खिलाफ अच्छा खेलने का अनुभव भी रखता है।
भारतीय टीम को इन खिलाड़ियों से बचके रहना पडेगा अगर भारत को यह मैच जितना है तो।


0 Comments