लगातार पांचवी हार के बाद कल RCB ने मुंबई इंडियंस के साथ हुए मैच में ये मैच अपने नाम कर लिए | आईपीएल 2018 में विराट कोहली की बेंगलुरु टीम ने मुंबई को 14 रनों से मात दी | अपने होम ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में विराट कोहली की बेंगलुरु टीम के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और टीम को तीसरी जीत दिलाई |
बेंगलुरु की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में छह अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है, जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है |
कल के मैच कि बात करे तो ,कल विराट कोहली के फेन्स का गुस्सा काफी बढ़ चढ़ कर बोला | उनके फेन्स को लगता है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली कल के मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ हुए मैच में आउट होने के बाद भी अनजान बने रहे। उनके फेन्स को कोहली के रिएक्शन से लगा रहा था, मानो कुछ हुआ ही न हो।
मैदान में कोहली के इस बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर फेन्स ने अपनी नाराजगी जाहिर कीऔर उनके गुस्से वाले यूजर्स ने कहा कि "आउट होने पर इस तरह का बर्ताव अच्छे खिलाड़ी की निशानी नहीं है। " यही कारण है कि आज भी लोग सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं।
और रही बात उनके फाइनल तक जाने कि तो आज कल का समय है ,जहां ज़िंदगी का भरोसा नहीं,वहाँ तो ये एक मैच है ,कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता ,और कल के प्रर्दशन से यही उम्मीद करते है कि RCB फाइनल तक सिर्फ जाए न ,जीत कर भी आए |