Ira Singhal ने विकलांग होकर भी UPSC Exam में Top किया, यह बहुत ही महत्वपूर्ण और गर्व की बात हैं, और वो भी उन लोगों के लिए जो अपने जीवन की नाकामयाबी से जल्दी हताश हो जाते हैं | ऐसे लोगों के लिए Ira Singhal एक मिसाल के रूप में सबके सामने आई हैं |
कितने ही लोग IAS और IPS बनने का सपना देखते हैं, और उसमें से कितनी लोग Exam Clear करते हैं | 100 % में से मुश्किल से .025 % लोग ही Competition Exam clear करते हैं | उस पर Ira Singhal ने विकलांग होकर भी ये Competition Exam Clear किया | ये बहुत ही सोचनीय और गर्व की बात हैं |
उनका विकलांगता से लेकर IAS बनने तक का सफ़र :-
- Ira Singhal ने विकलांग होने के कारण कई मुसीबत का सामना किया, परन्तु उन्होंने हार नहीं मानी |
- अपनी विकलांगता को अपनी कमजोरी न बनाते हुए उन्होंने अपनी ताक़त बनाकर उन्होंने Exam कि तैयारी की |
- Ira Singhal का 60% शरीर विकलांग हैं, उसके बाद भी उनमें हिम्मत 100% हैं |
- Ira Singhal ने 2010 Civil Service Exam पास कर लिया था, इस आधार पर उन्हें Indian Revenue Service – IRS की Post पर नियुक्त होना था, परन्तु उनकी विकलांगता कि वजह से उन्हें नियुक्ति नहीं मिली | इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी |
- उन्होंने फिर 2014 में exam दिया और एक बार फिर Civil Service Exam clear किया और एक बार फिर top किया|
आज वर्तमान समय में Ira Singhal Indian revenue service के Department of product and customs में Assistant commissioner's post संभाल रही हैं।
उनकी हिम्मत और हार न मानने वाला ज़ज़्बा ही है, जिसके कारण उन्होंनेUPSC Exam clear किया |