Science & Technology

भारत में 5G कब आ रहा है?

R

| Updated on October 22, 2021 | science-and-technology

भारत में 5G कब आ रहा है?

1 Answers
299 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 22, 2021

भारत मे 5g नेटवर्क बहुत ही जल्द आने वाला है अभी तक 2g,3g,4g नेटवर्क उपलब्ध थे लेकिन बहुत ही जल्द 5g नेटवर्क का आगमन होने वाला है इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है।
5g का फुल फॉर्म fifth generation होता है इस 5g नेटवर्क की स्पीड बहुत ही अधिक होती है। क्योंकि 5g नेटवर्क बहुत ही पावरफुल टेक्नोलॉजी होती है। यहाँ पर 3g और 4g नेटवर्क की बात करे तो यूजर सही ढंग से नेट भी नहीं चलता जिस कारण से वह रुक रुककर नेट चलने वजह से यूजर सही से कोई काम नहीं कर पाते है और समय भी बर्बाद जाता है लेकिन अब परेशान होने की घड़ी खत्म हुयी अब बहुत ही जल्द 5g नेटवर्क के आने से इंटरनेट चलाने मे कोई समस्या नहीं आएगी।

Loading image...

0 Comments
भारत में 5G कब आ रहा है? - letsdiskuss