क्या काला जादू टोना टोटका सच है?
@princesen5202 | Posted on March 12, 2020
@poststtuffonix6255 | Posted on April 14, 2020
उठा पाया। आप किसी भी धर्म को देख लिजिए । आपको उसमे काला जादू के बारे मे मिल ही जाएगा । जब यह झूठ है तो इस झूठ का अस्तित्व क्यों है। आप ईश्वर को नहीं मानते हैं। लेकिन यदि यह झूठ है तो कितनी देर चलेगा । कुछ तो जरूर है हम माने या ना माने । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ।
आज के समय में टोना जादू टोटका तंत्र -मंत्र होते हैं इनमें विश्वास करते हैं तो कुछ इनमें विश्वास नहीं करते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि टोना जादू टोटका जैसे तंत्र मंत्र आज के समय में भी बहुत प्रचलित है। इनका प्रभाव भी इतना ज्यादा होता है कि कभी-कभी इसके द्वारा लोगों की मौत भी हो जाती है। काला जादू टोटका जिसके द्वारा हम किसी का भी वशीकरण कर सकते हैं। क्योंकि काला जादू एक नकारात्मक शक्ति होती है जो मानव शरीर मैं मौजूद आत्मा और मस्तिष्क को खराब कर देती है। काला जादू तंत्र से बिल्कुल विपरीत होता है।
@setukushwaha4049 | Posted on June 15, 2023
जी हां बिल्कुल काला जादू टोना टोटका सच मे होता है लेकिन काला जादू टोना टोटका मे कुछ लोगो भरोसा करते है तो कुछ लोगो काला जादू टोना टोटका मे भरोसा नहीं करते है। लेकिन जहाँ भगवान का वास होता है वहाँ राक्षसो का वास होता है, कहने का मतलब यह है कि इस दुनिया मे भगवान है तो सैतान भी है,ठीक वैसे ही आज भी बहुत से लोग काला जादू टोना टोटका दुसरो पर करते है, क्योंकि वह सामने से वार नहीं कर पाते है जिस कारण से वह दूसरे व्यक्तियों से बदला लेने के लिए काला जादू टोना टोटका जैसी तांत्रिक उपाय अपनाते है।
