क्या शरीर बनाने के लिए मेडिकल डोज या कोई...

A

asif khan

| Updated on July 26, 2023 | Health-beauty

क्या शरीर बनाने के लिए मेडिकल डोज या कोई बाहरी डोज लेना सही है?

4 Answers
339 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on August 8, 2021

शरीर बनाने के लिए मेडिकल डोज या कोई बाहरी

लेने से सेहत के लिए हानिकारक होता है, आप अपनी शरीर जिसको बॉडी बनना कहते है |बॉडी बनाने के लिए आप मेडिकल डोज लेने से कई ऐसी मेडिसन होती है जिसको खाने से हमारे शरीर मे कई तरह के साइड इफ़ेक्ट हो जाते है | इसलिए आप मेडिकल डोज लेने के वजह आप शरीर बनाने के लिए घरेलु उपाय अपनाये | जिन लड़को और लड़कियो का शरीर पतला -दुबला होता है, उनको अपना शरीर बनाने के लिये सुबह फुलाये हुए कच्चे चने खाये, किशमिश, काजू, बादाम, खाये ये सब खाने से आपके शरीर मे ताकात आएगी और आपकी बॉडी बनेगी |Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 24, 2023

शरीर बनाने के लिए मेडिकल डोज या फिर कोई बाहरी डोज लेना सही नहीं है, क्योंकि कुछ लडके या लड़कियां बॉडी बनाने के लिए मेडिकल मे जाके बॉडी बनाने वाले इंजेक्शन या दवाईयो का प्रयोग करते है जिसके कारण बॉडी जल्दी बन जाती है लेकिन ये मेडिकल डोज बॉडी के कई पार्ट्स जैसे किडनी, लिवर, फेफड़ों क़ो खराब कर सकते है जिसके वजह से इंसान की मौत भी हो सकती है। इसलिए जितना हो सके उतना शरीर बनाने के लिए ड्राई, फ्रूट्स काजू, किशमिश, मखाना तथा फ्रूट्स,हरी सब्जियों का सेवन करे।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 26, 2023

यदि आप अपना शरीर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए मेडिकल डोज या कोई बाहरी डोज लेना जरूरी नहीं है क्योंकि अक्सर मेडिकल डोज या बाहरी डोज लेने से हमारे सेहत को नुकसान पहुंचता है इसलिए यदि आप अपने शरीर को फिट बनाना चाहते हैं तो आप घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं क्योंकि घरेलू नुस्खे से हमारे शरीर को नुकसान नहीं फायदा मिलता है इसके लिए आप रोजाना सुबह चने फुला कर खाएं, भीगी हुई किशमिश का पानी पिए, रोजाना आधा घंटा व्यायाम करें, खाने-पीने का अच्छे से ध्यान रखें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके शरीर में परिवर्तन दिखाई देने लगेगा।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 26, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या शरीर बनाने के लिए मेडिकल डोज फिर भाई डोज लेना सही है तो जी नहीं शरीर बनाने के लिए हमें कभी मेडिकल डोज नहीं लेना चाहिए। कई बार मेडिकल डोज या फिर ओवरडोज लेने से शरीर में कई प्रकार के साइड इफेक्ट होते हैं जिसका असर सीधे हमारी बॉडी पर पड़ता है इसीलिए हमें शरीर बनाने के लिए मेडिकल डोज या फिर भारी डोज नहीं लेना चाहिए। बल्कि शरीर बनाने के लिए हेल्दी डाइट को अपनाना चाहिए।

Article image

0 Comments