त्वचा का रूखापन होना आम बात है | मौसम ठण्ड का हो या गर्मी का त्वचा का रूखापन होना स्वाभाविक है | सर्दियों में ठंडी हवा आपके फेस की त्वचा को रूखी कर देती है, और गर्मियों में धुप और गरम लपट के कारण चेहरे की त्वचा को रूखी कर देता है | आइये आज आपको घरेलु उपाय बताते हैं जिसके प्रयोग से रूखी त्वचा से आप निजात पा सकते हैं |
- टमाटर की प्यूरी :-
टमाटर की प्यूरी रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए बहुत लाभकारी है | टमाटर के छिलके के ऊपर से पतले तरीक से उतार लें उसके बाद उसके अंदर के बीज अलग कर दें बाकी बचे हुए को अच्छी तरह से पीस लें और बारीक़ कर लें | इसके बाद इसको अपने चेहरे पर लगाएं 30 मिनिट के बाद ठन्डे पानी से मुँह धो लें | ऐसा आप रोज रात को सोने से पहले करें इससे आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी |
Loading image...
- नारियल तेल :-
रूखी त्वचा का घरेलु उपाय नारियल तेल भी है | अगर आप प्रतिदिन नारियल तेल की मसाज अपने चेहरे पर करते हैं तो इससे आपकी रूखी त्वचा में नमी बनी रहेगी |
Loading image... (Courtesy : Patrika )
- एलोवेरा :-
अगर आप सुबह शाम प्रतिदिन एलोवीरा से अपने चेहरे पर मसाज करते हैं तो इससे आपके चेहरे की त्वचा रूखी नहीं होती और आपका चेहरा दमकता रहता है | आप बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल का भी प्रयोग कर सकते हैं |
Loading image... (Courtesy : DusBus )
- गुलाब जल :-
अगर आप गुलाब जल अपने चेहरे पर रोज लगाते हैं तो इससे आपका चेहरा गुलाब की पंखुड़ी की तरह मुलायम रहता है | अपने चेहरे पर अगर आप गुलाब जल रोज कॉटन से लगाएं तो इससे अपने चेहरे की धुल मिट्टी भी साफ़ होती है और त्वचा की नमी भी बनी रहती है |
Loading image... (Courtesy : Punjab Kesari )
- ग्लिसरीन :-
अपने चेहरे पर रोज ग्लिसरीन से मसाज करें और फिर उसको 10 मिनिट बाद ठंडे पानी से धो लें | ग्लिसरीन एक प्राकर्तिक उपाय है जो आपके चेहरे की नमी को बनाए रखता है |
Loading image... (Courtesy : navodayatimes )