Health & Beauty

क्या कोई घरेलु उपाय है जिससे बिना किसी ब...

U

| Updated on May 5, 2023 | health-beauty

क्या कोई घरेलु उपाय है जिससे बिना किसी बुरे प्रभाव के होली का रंग चेहरे से आसानी से निकल जाए ?

3 Answers
761 views
P

@priyagupta2619 | Posted on March 1, 2018

नमस्कार उर्मिला जी ,आपका सवाल बहुत ही अच्छा है ,
होली खेलने का अपना एक मजा होता है परन्तु होली के बाद रंग छुड़वाना किसी सजा से काम नहीं | होली के दिन रंग-गुलाल में भरपूर मस्ती के बाद से इन रंगों को छुड़ाना बड़ा ही मुश्किल काम हो जाता है | फिर रंग को चेहरे से छुड़ाने के लिए हम उसको स्क्रब करते है और कई बार तो इतना ज्यादा स्क्रब कर लेते है के चेहरे पर निशान जिसको रेसेज़ कहते है वो हो जाते है और काफी दर्द और जलन होती है | ऐसे में त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए, रंगों को छुड़ाने के कुछ आसान उपाय है जिसको आप घर मे ही बना सकते है |
बनाना पैक :-
केला मैश कर लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे त्वचा पर मलकर छोड़ दें और सूखने के बाद हल्के पानी की छीटे मारकर इसे स्क्रब करें। इससे रंग भी उतर जाएगा और त्वचा की नमीं भी नहीं खोएगी।
Article image
बेसन पैक :-
बेसन में नींबू का रस व मलाई डालकर पेस्ट बनाएं और त्वचा पर स्क्रब की तरह इसकी मसाज करें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे रंग भी उतर जाएगा और त्वचा पर निखार भी आएगा।
Article image
जौ या चोकर का स्क्रब :-
आटा छानने के बाद जो चोकर निकलता है या जौ के आटे में दूध मिलाकर त्वचा पर मलें। इससे रंग आसानी से निकल जाएगा।
Article image
मसूर की दाल :-
मसूर की दाल को रात भर भिगोकर रखें और पीसकर उसमें दूध मिलाएं। इस पैक को त्वचा पर लगाकर छोड़ दें और फिर हल्के गर्म पानी के साथ स्क्रब करें।
Article image
बालों के लिए दही-बेसन पैक :-
बालों से रंग निकालने के लिए दही में बेसन और नींबू का रस मिलाकर सिर की मसाज करें और फिर शैंपू से धो लें।
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 3, 2023

जी हाँ बिलकुल होली का रंग निकालने के लिए कई घरेलू उपाय है जिनका उपयोग करके चेहरे से होली का रंग निकाल सकते है, घरेलू उपायों क़ो अपनाकर चेहरे से आसानी से रंग निकालने पर इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।


चेहरे से होली का रंग निकालने के लिए मूली क़ो पीसकर उसका रस निकालकर उसमे दूध, बेसन और मैदा मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे मे 10-15मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद चेहरा पानी से धो दे आपके चेहरे का होली वाला रंग निकल जाएगा।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on May 4, 2023

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे यह बिना किसी बुरे प्रभाव के होली का रंग आसानी से निकल जाएगा और चेहरे पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

होली के रंग को चेहरे से निकालने के लिए बेसन का प्रयोग कर सकते हैं बेसन में नींबू और दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए और उस बेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लीजिए 15 से 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से आप अपना चेहरा साफ कर लीजिए। इससे आपका रंग निकल जाएगा और आपका चेहरा भी साफ हो जाएगा।

Article image

0 Comments