Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Urmila Solanki

BBA in mass communication | पोस्ट किया |


क्या कोई घरेलु उपाय है जिससे बिना किसी बुरे प्रभाव के होली का रंग चेहरे से आसानी से निकल जाए ?


2
0




Working with holistic nutrition.. | पोस्ट किया


नमस्कार उर्मिला जी ,आपका सवाल बहुत ही अच्छा है ,
होली खेलने का अपना एक मजा होता है परन्तु होली के बाद रंग छुड़वाना किसी सजा से काम नहीं | होली के दिन रंग-गुलाल में भरपूर मस्ती के बाद से इन रंगों को छुड़ाना बड़ा ही मुश्किल काम हो जाता है | फिर रंग को चेहरे से छुड़ाने के लिए हम उसको स्क्रब करते है और कई बार तो इतना ज्यादा स्क्रब कर लेते है के चेहरे पर निशान जिसको रेसेज़ कहते है वो हो जाते है और काफी दर्द और जलन होती है | ऐसे में त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए, रंगों को छुड़ाने के कुछ आसान उपाय है जिसको आप घर मे ही बना सकते है |
बनाना पैक :-
केला मैश कर लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे त्वचा पर मलकर छोड़ दें और सूखने के बाद हल्के पानी की छीटे मारकर इसे स्क्रब करें। इससे रंग भी उतर जाएगा और त्वचा की नमीं भी नहीं खोएगी।
Letsdiskuss
बेसन पैक :-
बेसन में नींबू का रस व मलाई डालकर पेस्ट बनाएं और त्वचा पर स्क्रब की तरह इसकी मसाज करें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे रंग भी उतर जाएगा और त्वचा पर निखार भी आएगा।
जौ या चोकर का स्क्रब :-
आटा छानने के बाद जो चोकर निकलता है या जौ के आटे में दूध मिलाकर त्वचा पर मलें। इससे रंग आसानी से निकल जाएगा।
मसूर की दाल :-
मसूर की दाल को रात भर भिगोकर रखें और पीसकर उसमें दूध मिलाएं। इस पैक को त्वचा पर लगाकर छोड़ दें और फिर हल्के गर्म पानी के साथ स्क्रब करें।
बालों के लिए दही-बेसन पैक :-
बालों से रंग निकालने के लिए दही में बेसन और नींबू का रस मिलाकर सिर की मसाज करें और फिर शैंपू से धो लें।


6
0

Occupation | पोस्ट किया


जी हाँ बिलकुल होली का रंग निकालने के लिए कई घरेलू उपाय है जिनका उपयोग करके चेहरे से होली का रंग निकाल सकते है, घरेलू उपायों क़ो अपनाकर चेहरे से आसानी से रंग निकालने पर इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।


चेहरे से होली का रंग निकालने के लिए मूली क़ो पीसकर उसका रस निकालकर उसमे दूध, बेसन और मैदा मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे मे 10-15मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद चेहरा पानी से धो दे आपके चेहरे का होली वाला रंग निकल जाएगा।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे यह बिना किसी बुरे प्रभाव के होली का रंग आसानी से निकल जाएगा और चेहरे पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

होली के रंग को चेहरे से निकालने के लिए बेसन का प्रयोग कर सकते हैं बेसन में नींबू और दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए और उस बेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लीजिए 15 से 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से आप अपना चेहरा साफ कर लीजिए। इससे आपका रंग निकल जाएगा और आपका चेहरा भी साफ हो जाएगा।

Letsdiskuss


0
0

');