Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


क्या ट्रूकॉलर इस्तेमाल करना सुरक्षित है या असुरक्षित?


26
0




Occupation | पोस्ट किया


टूकॉलर इस्तेमाल करना असुरक्षित माना जाता है क्योकि जब आप अपने मोबाइल मे टुकॉलर एप्प को इनस्टॉल करते हैं तो यह आपके कांटेक्टस को एक्सेस करने की परमिशन माँगता है। और जैसे ही आप इसे परमिशन देते हैं, यह आपके सारे के सारे कांटेक्टस को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेता है और पूरी दुनिया को आपके मोबाइल की सारी जानकारी बांट देता है। ऐसा होने पर आप परमिशन को अल्लोव ही मत करिये, ज्यादा हो तो टूकॉलर एप्प का इस्तेमाल ही नहीं करे अपने मोबाइल मे ट्रूकॉलर एप्प्स को इनस्टॉल ही ना करे क्योकि आपके लिए पूरी तरह से टूकॉलर असुरक्षित है।Letsdiskuss


13
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज के समय में फोन सभी यूज करते हैं और फोन में ट्रूकॉलर का इस्तेमाल भी करते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ट्रूकॉलर इस्तेमाल करना सुरक्षित है या असुरक्षित। तो चलिए हम आपको बताते हैं। जब आप ट्रूकॉलर अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो यह कॉन्टैक्ट को एक्सेस करने की आप से परमिशन मांगता है। जिसने भी अपने फोन में ट्रूकॉलर का उपयोग किया है और अब अनइनस्टॉल कर दिया है लेकिन फिर भी उनकी आईडी सर्वर में मौजूद है। ट्रूकॉलर प्राइवेसी पॉलिसी में यह लिखा होता है कि ट्रूकॉलर यूजर का डाटा किसी भी कंपनी के साथ शेयर कर सकता है। इसीलिए ट्रूकॉलर पूरी तरीके से असुरक्षित हैं।

Letsdiskuss


13
0

| पोस्ट किया


जी हां दोस्तों ट्रूकॉलर इस्तेमाल करना बहुत ही असुरक्षित है। क्योंकि यह उपयोगकर्ता के डाटा को रिकॉर्ड करता रहता है। दोस्तों ट्रूकॉलर आपके कांटेक्ट नंबर की सारी डिटेल अपने सर्वर पर ले जाकर सेव कर लेता है। और आपकी फोन की सारी इनफार्मेशन कलेक्ट करके किसी भी व्यक्ति को भेज सकता है इसलिए मैं आपको बताना चाहती हूं कि यदि आप ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करती है तो इसमें मांगने वाले परमिशन को एलाऊ मत कीजिए। नहीं तो आपकी सारी इनफार्मेशन किसी दूसरे व्यक्ति को भेजी जा सकती है और यह आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है।Letsdiskuss


13
0

');