कम पैसों में कौन सा व्यापार शुरू कर सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


कम पैसों में कौन सा व्यापार शुरू कर सकते हैं ?


10
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


वर्तमान समय में इतनी मेह्गाई बढ़ गई हैं, कि व्यापार करने का सोचना हो तो उससे पहले उसमें होने वाले खर्च को सोचना पड़ता हैं | परन्तु कुछ आप कम पैसों में अच्छा व्यापार शुरू कर सकते हैं |
- Recruitment Services :-
आप अपना Recruitment Services का office open कर सकते हैं | अगर आप में अच्छी marketing skills हैं, और आपके market के अंदर अच्छे सम्बन्ध हैं, तो आप Recruitment Services देने वाली एक firms शुरू कर सकते हैं | वैसे भी आज कल बहुत सी company हैं, जो अच्छे उमीदवार अपनी company में चाहती हैं |

Letsdiskuss

(Courtesy : India Mart )

- Translation Services :-
आज कल बहुत सी International company हैं, जो बहुत से देशों में काम करती हैं | अलग अलग देशों में काम करने के कारण कई बार उन्हें कई बार भाषा से सम्बंधित कई समस्या का सामना करना पड़ता हैं | आप एक language translation का office खोल सकते हैं | अगर आप अच्छी भाषाएँ जानते हैं, तो आप उन company के लिए Translation का काम कर सकते हैं | जिसके बदले में आपको International company की तरफ से अच्छा पैसा मिल जाएगा |


(Courtesy : CommLab India )

- Cooking class :-
अगर आपमें अच्छा खाना बनाने व सीखाने का अच्छा हुनर हैं, तो आप cooking class open कर सकते हैं | ये काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं | आपके घर में अगर extra room हैं, तो आपको room rent पर लेने की जरूरत नहीं | यह एक ऐसा व्यापार हैं, जो आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं |


(Courtesy : SUNY Geneseo )


6
0

Content Writer | पोस्ट किया


जब व्यापार की बात आती हैं, तो सबसे पहला सवाल होता हैं, पैसा कहाँ से आएगा और दूसरा सवाल हैं, कि किस चीज का व्यापार किया जाये | ऐसा कौन सा व्यापार करें जिसमें पैसा कम खर्च हो और व्यापार भी अच्छा हो | आज आपको हम कुछ व्यापार के बारें में बताते हैं, जिसको करने में आपका कम पैसा लगेगा |


Restaurant :-
आप अपना एक छोटा सा रेस्टोरेंट ओपन कर सकते हैं | अगर आप रेस्टोरेंट खोलते हैं तो उसमें 60% मुनाफा होता हैं वो भी कम पैसों में | रेस्टोरेंट खोलने के लिए आप जिस जगह का चुनाव करें , वो जगह सही होनी चाहिए, अधिक भीड़ वाले इलाके में आप रेस्टोरेंट खोल सकते हैं |

Disposal Cups & Plates :-
आप अगर कम पूंजी में अच्छा व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप Disposal Cups & Plates का business खोल सकते हैं | वर्तमान समय में पार्टियां तो आय दिन होती ही रहती हैं, और अब शादी हो या कोई भी party function खाने पीने के लिए अब सिर्फ Disposal Cups & Plates का ही प्रयोग होता हैं | इसलिए आप Disposal Cups & Plates का व्यापार खोल सकते हैं | ये business कम पैसों में आपको अच्छी कमाई देगा |

अगर आप Disposal Cups & Plates का व्यापार शुरू करते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप ये business उस स्थान पर खोले जहां आस-पास होटल या रेस्टोरेंट हो |

Water trade :-
वर्तमान समय में सबसे अच्छा व्यापार है पानी का व्यापार | इसमें कम लागत में अच्छा मुनाफा पाया जा सकता हैं | इसको शुरू करने के लिए आपको कम से कम 3 लाख से 5 लाख रूपये की जरूरत होगी | पानी मनुष्य का जीवन हैं, यह एक ऐसा व्यापार हैं, जो तब तक चलेगा जब तक मनुष्य ज़िंदा हैं |

Letsdiskuss

( Courtesy : oddnews.in )


6
0

| पोस्ट किया



कम पैसो मे हम बहुत से व्यापार शुरू कर
सकते है -

किराने का स्टोर -
आप कम पैसे मे किराने की छोटी सी स्टोर खोल सकते है, किराने की स्टोर खोलने के लिए आप कम से कम 15,000 से 30,000 रुपये खर्चा करके किराना की स्टोर खोल सकते है। आप किराना की स्टोर मे राशन का सामान रख सकते है और माचिस, नामक, निरमा, साबुन, डिटाल, बर्तन वाली मैजिक, झाड़ू, बिस्किट, नमकीन, टॉफी, लॉलीपॉप आदि चीजे अपनी स्टोर रख सकते है और जब आपकी बिक्री ज्यादा होने लगेगी तो आपके पास पैसे भी ज्यादा होंगे और आप आपने किराना स्टोर मे उन्ही पैसो से और ज्यादा सामान रख सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


चलिए आज हम आपको बताते हैं कम पैसे में कौन सा व्यापार शुरू कर सकते हैं, ऐसे कई व्यापार है जो हम कम पैसों में कर सकते हैं.

सिलाई का व्यापार:- आप सभी जानते हैं कपड़े सिलवाने में सिलाई काम किया जाता है, कपड़ों को सिलने और सिलवाने का सदियों से होता आया है।आज भी हो रहा और आगे भी होगा, ऐसे में अगर आपको कपड़े सिलने आता है तो आप सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं।अगर आपको यह चीज पसंद है,मगर आपको कपड़े सिलते नहीं आता।तो आप कुछ महीने के लिए सिलाई कोर्स भी सीख सकते हैं।जब आप अच्छे कपड़े सिलना सीख जाए तो आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।इस काम को शुरू करने में कम लागत आती है, अगर आप यह काम मध्यम स्तर में शुरू करना चाहते हैं तो अगर 4-5 सिलाई मशीन खरीद कर काम शुरू कर सकते। ऐसे में आपको कुछ ऐसे लोगों की जरूरत होगी मुझे सिलाई करना आता है चार-पांच लोगों के साथ मिलकर एक छोटे से कमरे में सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि कम पैसों में हम कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप कम से कम पैसों में कौन-कौन से व्यवसाय कर सकते हैं वो भी में घर बैठे तो चलिए बिना देरी करें जानते हैं।

आप कम पैसों में घर बैठे किराने की स्टोर खोल सकते हैं क्युकि इसमें खर्चा कम आता है और फायदा अधिक होता है।

इसके आलावा यदि आपको सिलाई आती है तो आप सिलाई सेंटर खोल लीजिये इससे आपको सिलाई के साथ-साथ कमाई भी अच्छी खासी हो जाएगी।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों चलिए हम आप को बताते है की कम पैसे में कैसे व्यापार करें- यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।आप अपना एक छोटा सा रेस्टोरेंट ओपन कर सकते हैं | अगर आप रेस्टोरेंट खोलते हैं तो उसमें 60% मुनाफा होता है। यदि हम आपको बताएं तो आप घर बैठे बहुत आपका काम सकते हैं जैसे कि अपने घर में ही कपड़ों की सिलाई करना। घर में ही बैठकर अच्छे-अच्छे पेंटिंग बनाकर बेचना इससे भी आपको कई सारा मुनाफा होगा। और यदि आप या शहर में रहते हैं तो यदि आपसे कंप्यूटर चलाना आता है तो आप अपने गांव में ही यह दुकान खोलने और इससे भी आपको कई सारा मुनाफा मिलेगा। यदि आपको कपड़े सिलना यार कंप्यूटर चलाना नहीं आता है तो आप कुछ महीने के लिए कंप्यूटर क्लास या कपड़ों की दुकान में जाकर सीख ले, और फिर अपने गांव या घर में ही यह काम शुरू कर दें जिससे आपको कई सारा मुनाफा का मिलेगा।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि कम पैसे में कौन सा व्यापार शुरू कर सकते हैं। नहीं जानते होंगे तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं।

आप कम पैसों में घर बैठे किराने की स्टोर खोल सकते हैं क्युकि इसमें खर्चा कम आता है और फायदा अधिक होता है।सिलाई का व्यापार आप सभी जानते हैं कपड़े सिलवाने में सिलाई काम किया जाता है, कपड़ों को सिलने और सिलवाने का काम सदियों से होता आया है।आज भी हो रहा और आगे भी होगा, ऐसे में अगर आपको कपड़े सिलने आता है तो आप सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं। अगर आपको यह चीज पसंद है, मगर आपको कपड़े सिलते नहीं आता। तो आप कुछ महीने के लिए सिलाई कोर्स भी सीख सकते हैं। जब आप अच्छे कपड़े सिलना सीख जाए तो आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। इससे आपको सिलाई के साथ-साथ कमाई भी अच्छी खासी हो जाएगी।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको बताएंगे कि कम पैसों में कौन सा व्यापार कर सकते हैं। आज की महंगाई को देखकर लोग सोचते हैं कि हम कौन सा व्यापार करें जिसमें पैसा कम लगे और फायदा ज्यादा हो।

ऑनलाइन सेंटर :- यदि आप पढ़े लिखे हैं तो आप ऑनलाइन की दुकान खोल सकते हैं इसमें कम पैसा लगता है और मुनाफा ज्यादा होता है। क्योंकि लोग अब बैंक से पैसा कम और ऑनलाइन से ज्यादा निकलवाते हैं। इसलिए ऑनलाइन की दुकान काफी अच्छी चलती है।

कोचिंग सेंटर :- यदि आप पढ़े लिखे हैं तो आप अपने आस पड़ोस के बच्चों को कोचिंग दे सकते हैं। और धीरे-धीरे आप कोचिंग सेंटर को ऑनलाइन क्लासेस में भी कर सकते हैं क्योंकि आजकल लोग ऑनलाइन पढ़ाई ज्यादा करते हैं यह भी एक प्रकार का बिजनेस है।

सिलाई सेंटर :- आप अपने घर पर सिलाई सेंटर खोल सकते हैं। यदि आपको सिलाई करना आता है तो आप अपना बिजनेस कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। यह व्यापार आपका अच्छा चलेगा।Letsdiskuss


2
0

');