Current Topics

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का कहना है कि उनक...

P

| Updated on April 23, 2019 | news-current-topics

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का कहना है कि उनकी पार्टी के छह नेता श्रीलंका बम धमाके में मारे गए हैं

1 Answers
614 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 23, 2019



कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि धमाकों में मृतक 10 भारतीय उनकी पार्टी जेडीएस के 6 कार्यकर्ता भी हैं|उन्होंने कहा कि कोलंबो समेत तीन शहरों में हुए आतंकी हमलों के बाद से जेडीएस के साथ कार्यकर्ता लापता थे.बाद में उनको सूचना मिलती है कि इनमें से 6 कार्यकर्ता की मौत बम धमाकों में हो गई है |इनकी पहचान लक्ष्मण घोड़ा रमेश,के एस लक्ष्मी नारायण, एम रंगपपा ,नारायण चंद्र शेखर हनुमईया शिव कुमार, व केजी हनुमंथरप्पा के रूप में हुई है

•श्रीलंका में अभी भी खौफ का मंजर छाया हुआ है| क्योंकि बम निष्क्रिय करते वक्त चर्च के पास फिर से एक धमाका हुआ
लेकिन इस धमाके में किसी भी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है

•कोलंबो पुलिस ने 87 बम डेटोनेटर भी बरामद किए

•मरने वालों की संख्या 290 के करीब पहुंच गई है

Smiley faceSmiley face
0 Comments