कर्नाटक के मुख्यमंत्री का कहना है कि उनकी पार्टी के छह नेता श्रीलंका बम धमाके में मारे गए हैं - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


कर्नाटक के मुख्यमंत्री का कहना है कि उनकी पार्टी के छह नेता श्रीलंका बम धमाके में मारे गए हैं


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया




कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि धमाकों में मृतक 10 भारतीय उनकी पार्टी जेडीएस के 6 कार्यकर्ता भी हैं|उन्होंने कहा कि कोलंबो समेत तीन शहरों में हुए आतंकी हमलों के बाद से जेडीएस के साथ कार्यकर्ता लापता थे.बाद में उनको सूचना मिलती है कि इनमें से 6 कार्यकर्ता की मौत बम धमाकों में हो गई है |इनकी पहचान लक्ष्मण घोड़ा रमेश,के एस लक्ष्मी नारायण, एम रंगपपा ,नारायण चंद्र शेखर हनुमईया शिव कुमार, व केजी हनुमंथरप्पा के रूप में हुई है

•श्रीलंका में अभी भी खौफ का मंजर छाया हुआ है| क्योंकि बम निष्क्रिय करते वक्त चर्च के पास फिर से एक धमाका हुआ
लेकिन इस धमाके में किसी भी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है

•कोलंबो पुलिस ने 87 बम डेटोनेटर भी बरामद किए

•मरने वालों की संख्या 290 के करीब पहुंच गई है

LetsdiskussSmiley face


0
0

');