केले के चिप्स आसानी से घर पर कैसे बनाएं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया |


केले के चिप्स आसानी से घर पर कैसे बनाएं ?


0
0




Thinker | पोस्ट किया


केले के चिप्स जितना खाने में स्वादिष्ट है उतना ही बनाने में भी आसान है, आप केले के चिप्स को आसानी से घर पर बना सकते हैं |

सामग्री :-

- कच्चे केले - 6
- नमक - 01 छोटा चम्मच (अपने स्वाद के अनुसार भी ले सकते हैं )
- हल्‍दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्‍मच(आवश्यकता के अनुसार )
- रिफाइंड तेल – तलने के लिये
- पानी - जरूरत के हिसाब से

Letsdiskuss
विधि :-
- सबसे पहले आप एक बर्तन में कम से कम 1 लीटर पानी डालकर उसमें नमक डाल कर अच्छी तरह से घोल लें |

- कच्चे केले के छिलके निकाल कर उसको चिप्स के आकार का काट कर सीधा नमक वाले पानी में डाल दें और 5 मिनिट तक पानी में रहने दें |

- 5 मिनिट के बाद केले को पानी से बाहर निकल कर उसको सूती कपड़े में फैला कर सुखाने रख दें |
- अब कड़ाई में तेल गरम करें और सुखें हुए केले तेल में तल लें | अब इसके ऊपर आप चाट मसाला छिड़क लीजिये |
लीजिये केले के चिप्स तैयार है |


0
0

Occupation | पोस्ट किया


कच्चे केले की चिप्स को घर पर आसानी से बनाने के लिए सबसे पहले 6-10 कच्चे केले लेले और उनका छिलका अलग करके गोल -गोल आकार देकर चिप्स काट ले। इसके बाद कटे हुए चिप्स मे हल्का मिर्ची पाउडर, 1चम्मच नमक डालकर मिक्स कर ले और किसी थाली मे चिप्स फैलाकर धूप मे सुखाने के लिए डाल दे । ज़ब चिप्स सूख जाये तो गैस चूल्हे मे कड़ाही चढ़ाये और कड़ाही गर्म हो जाये तो तेल डालकर चिप्स डालकर तल ले, इस तरह से गरमा गर्म चिप्स तलकर तैयार हो जाती है।Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


जिस तरह आलू की चिप्स घर पर हम आसानी से बना सकते हैं उसी तरह केले की चिप्स भी हम घर पर बहुत ही आसान विधि से बना सकते हैं।

इसके लिए हमें सबसे पहले आठ से 10 कच्चे केले लेना है इसके बाद केले को छील लेना है। फिर इसे गोलाकार में पतली पतली काट लेना है। इसके बाद इसमें मिर्ची पाउडर, स्वाद अनुसार नमक, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, सभी चीजों को मिला देना है और फिर इसे एक थाली में या किसी सूती कपड़े में धूप में सूखने के लिए फैला देना है और जब यह सूख जाए तो इसे हम कड़ाही में तेल डालकर तल कर खा सकते हैं इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है।Letsdiskuss


0
0

');