केले के चिप्स आसानी से घर पर कैसे बनाएं ...

| Updated on July 8, 2022 | Food-Cooking

केले के चिप्स आसानी से घर पर कैसे बनाएं ?

3 Answers
1,310 views
M

@meetaliasiwal7437 | Posted on October 19, 2018

केले के चिप्स जितना खाने में स्वादिष्ट है उतना ही बनाने में भी आसान है, आप केले के चिप्स को आसानी से घर पर बना सकते हैं |

सामग्री :-

- कच्चे केले - 6
- नमक - 01 छोटा चम्मच (अपने स्वाद के अनुसार भी ले सकते हैं )
- हल्‍दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्‍मच(आवश्यकता के अनुसार )
- रिफाइंड तेल – तलने के लिये
- पानी - जरूरत के हिसाब से

Loading image...
विधि :-
- सबसे पहले आप एक बर्तन में कम से कम 1 लीटर पानी डालकर उसमें नमक डाल कर अच्छी तरह से घोल लें |

- कच्चे केले के छिलके निकाल कर उसको चिप्स के आकार का काट कर सीधा नमक वाले पानी में डाल दें और 5 मिनिट तक पानी में रहने दें |

- 5 मिनिट के बाद केले को पानी से बाहर निकल कर उसको सूती कपड़े में फैला कर सुखाने रख दें |
- अब कड़ाई में तेल गरम करें और सुखें हुए केले तेल में तल लें | अब इसके ऊपर आप चाट मसाला छिड़क लीजिये |
लीजिये केले के चिप्स तैयार है |
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 7, 2022

कच्चे केले की चिप्स को घर पर आसानी से बनाने के लिए सबसे पहले 6-10 कच्चे केले लेले और उनका छिलका अलग करके गोल -गोल आकार देकर चिप्स काट ले। इसके बाद कटे हुए चिप्स मे हल्का मिर्ची पाउडर, 1चम्मच नमक डालकर मिक्स कर ले और किसी थाली मे चिप्स फैलाकर धूप मे सुखाने के लिए डाल दे । ज़ब चिप्स सूख जाये तो गैस चूल्हे मे कड़ाही चढ़ाये और कड़ाही गर्म हो जाये तो तेल डालकर चिप्स डालकर तल ले, इस तरह से गरमा गर्म चिप्स तलकर तैयार हो जाती है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 8, 2022

जिस तरह आलू की चिप्स घर पर हम आसानी से बना सकते हैं उसी तरह केले की चिप्स भी हम घर पर बहुत ही आसान विधि से बना सकते हैं।

इसके लिए हमें सबसे पहले आठ से 10 कच्चे केले लेना है इसके बाद केले को छील लेना है। फिर इसे गोलाकार में पतली पतली काट लेना है। इसके बाद इसमें मिर्ची पाउडर, स्वाद अनुसार नमक, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, सभी चीजों को मिला देना है और फिर इसे एक थाली में या किसी सूती कपड़े में धूप में सूखने के लिए फैला देना है और जब यह सूख जाए तो इसे हम कड़ाही में तेल डालकर तल कर खा सकते हैं इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है।Loading image...

0 Comments