Others

क्या लगता हैं आपको हम लोग अपने मोबाइल का...

V

| Updated on August 4, 2023 | others

क्या लगता हैं आपको हम लोग अपने मोबाइल का सही इस्तेमाल करते हैं ?

5 Answers
930 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on July 6, 2018

आज कल तकनिकी का ज़माना हैं,आधुनिक समय हैं | ऐसा कोई नहीं जिसके पास आज के समय में मोबाइल फ़ोन न हो | सबके पास मोबाइल फ़ोन हैं | वर्तमान समय में इतना दिखावा हैं कि बेशक इंसान के पास खाने को कुछ न हो मगर मोबाइल फ़ोन जरूर होता हैं | इतने आधुनिक समय में आने के बाद मुझे ऐसा लगता हैं लोगों के अंदर की इंसानियत ख़त्म हो गई हैं |


लोग जितना आधुनिक और तकनिकी होते जा रहें हैं ,उतना ही न जाने क्यों अच्छाई,ईमानदारी और इंसानियत से दूर होते जा रहें हैं | हम टीवी पर कितने बार ही ऐसी ख़बर देखते हैं जिसमें साफ़-साफ़ शब्दों में कहा जाता हैं ,कि किसी का एक्सीडेंट हुआ इंसान तड़पता रहा और लोग बस video बनाते रहें | किसी का झगड़ा हो रहा हैं और लोग झगड़ा ख़त्म के बजाये अपने फ़ोन सेvideo बनाते रहते हैं |

ऐसी ही एक घटना सामने आई हैं - ये घटना 17 जून की जरूर हैं ,परन्तु इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया | भिवानी रेलवे स्टेशन पर मानवता को ख़त्म करने वाली एक घटना ने दिल दहला दिया और मानवता मानो सभी के दिल से ख़त्म ही हो गई | रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से गिरे एक व्यक्ति का पैर कट गया | उस व्यक्ति ने अपना कटा हुआ पैर खुद ही उठाकर पहले प्लेटफार्म पर रखा और फिर खुद फ्लेटफार्म पर चढ़ गया |

लोग बस video बनाते रहें | यहां ये देख कर मानवता तो शर्मसार हुई ही परन्तु उस घटना ने ये साबित कर दिया की कहीं तो मोबाइल फ़ोन सही हैं पर कहीं-कहीं ये बहुत ग़लत चीज़ भी हैं |

Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 5, 2023

आज के समय मे हम लोग अपने मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करते है लेकिन कही -कही मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल भी करने लगते है। हम अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल देश -विदेश की न्यूज़ प्राप्त करने के लिए करते है, तथा ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने, ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम मोबाइल फोन का गलत चीजे जैसे पोर्न मूवी देखने के लिए इस्तेमाल करने लगते है।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 7, 2023

हाँ मुझे तो लगता है कि हम अपने मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने मोबाइल फोन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं। जैसे कि बहुत से लोग मोबाइल फोन के द्वारा पोर्न वीडियो देखते हैं और अपना मनोरंजन करते है लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि इस तरह की वीडियो देखने से मनोरंजन नहीं बल्कि उनका जीवन बर्बाद होता है। वही ऐसे बहुत से लोग हैं जो मोबाइल फोन का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं जैसे कि अपने पढ़ाई के लिए, व्यवसाय को चलाने के लिए, तो कई लोग मनोरंजन के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 11, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या हम लोग अपने मोबाइल का सही इस्तेमाल करते हैं। तों जी हाँ हम अपने मोबाइल का सही इस्तेमाल कर रहे हैं हम आपने मोबाइल का उपयोग ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में या फिर देश-विदेश की खबरें सुनने के लिए भी करते हैं पढ़ाई के लिए भी हम अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। लेकिन कभी-कभी हम अपने मोबाइल फोन का उपयोग गलत चीजों को देखने के लिए भी करते है।

Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023

जी हाँ बिल्कुल आज के वर्तमान समय मे कुछ बच्चे मोबाइल का सही इस्तेमाल नहीं करते है, वह अपना मनोरंजन करने के लिए मोबाइल मे गेम खेलते है,पोर्न वीडियो देखते है जिससे उनका मनोरंजन तो हो जाता है लेकिन धीरे -धीरे बच्चो क़ो पोर्न वीडियो देखने की लत लग जाती है जिसके कारण वह पोर्न वीडियो देखते -देखते आपने जीवन मे गलत चीजों का शिकार हो जाते है और उनका पूरा जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है।Article image

0 Comments