क्या नाड़ी ज्योतिष पर विश्वास किया जा सकत...

| Updated on December 2, 2018 | Astrology

क्या नाड़ी ज्योतिष पर विश्वास किया जा सकता है ?

1 Answers
912 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on December 2, 2018

भारत देश धर्म, संस्कृति, त्यौहार, तंत्र-मंत्र और जादू-टोन से भरा है | कहते हैं न, जहाँ अच्छाई है वहाँ बुराई भी है, जहाँ झूठ है वहाँ सच भी है | उसी प्रकार जहाँ ज्योतिष को मानने वाले लोग हैं, वहां ऐसे लोग भी मौजूद है, जो धर्म और ज्योतिष से कोसो दूर है |


ये तो हुई हिदू धर्म के बारें में कुछ बात आइये अब आपके सवाल पर आते हैं | आप जानना चाहते हैं, कि नाड़ी ज्योतिष पर विश्वास किया जा सकता है या नहीं ? तो मेरे हिसाब से आपको पहले ये जानना जरुरी है, कि नाड़ी ज्योतिष क्या होता है |


नाड़ी ज्योतिष :-


नाड़ी ज्योतिष हमारे ज्योतिष शास्त्र का ही एक भाग है | ज्योतिष शास्त्र की अनेक शाखायें हैं, उसमें से एक नाड़ी ज्योतिष है | नाड़ी ज्योतिष एक प्राचीन विद्द्या है | कहा जाता है, कि नाड़ी ज्योतिष किसी भी इंसान के भूत, वर्तमान और भविष्य तीनो दशाओं का सही ज्ञान देता है | नाड़ी ज्योतिष प्राचीन ज्योतिष का बहुत पुराना संग्रह है | आज की भाषा में कह सकते हैं, ज्योतिष शास्त्र का पुराना संस्करण (version) | नाड़ी ज्योतिष बहुत ही चमत्कारी है |

नाड़ी ज्योतिष सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह आपके पूर्वजन्म से लेकर आपके वर्तमान जन्म तक के संपर्क को दर्शाती है | इतना ही नहीं नाड़ी ज्योतिष आपके पूर्वजन्म के बुरे कर्मो को बदलने का मार्ग भी प्रदान करती है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपका भूतकाल आपके वर्तमान को परेशानी में डाल सकता है, तो नाड़ी ज्योतिष तो आप नाड़ी ज्योतिष के माध्यम से मार्ग बना सकते हैं |

नाड़ी ज्योतिष के इस प्रभाव से यह कह सकते हैं, कि आप इस पर भरोसा कर सकते हैं |

Loading image...

0 Comments
क्या नाड़ी ज्योतिष पर विश्वास किया जा सकता है ? - letsdiskuss