Teacher | पोस्ट किया |
Creative director | पोस्ट किया
दिलबर दिलबर, नैना, सनी-सनी और आओ राजा जैसे हिट गानों को गाने वाली गायिका नेहा कक्कर अक्सर ही अपने चुलबुले अंदाज़ और दिन प्रतिदिन बढ़ती सफलता को लेकर खबरों में बनी रहती है | वर्तमान में वह अनु मलिका और विशाल ददलानी जैसे दिग्गजों के साथ Indion Idol को जज कर रहीं हैं, जहां सालो पहले वह खुद एक प्रतिभागी के रूप में आयीं थी | दूसरी तरफ हिमांश कोहली हैं जो बॉलीवुड में अभिनेता हैं |हिमांश Channel V के शो "हमसे है ज़िन्दगी" में नज़र आ चुके हैं जिसके बाद उन्हें उनका बड़ा ब्रेक दिव्या खोसला कि फिल्म Yariyaan में मिला | इसी फिल्म में नेहा ने सनी सनी गाया जो उनकी ज़िन्दगी का भी बढ़ा ब्रेक था | इस तरह इन दोनों के जीवन कि डोर एक दूसरे से मिली |
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
जी हाँ यें सच है कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली 2014 से फ़िल्म पानी पानी दोनों एक -दूसरे क़ो डेट कर रहे है और दोनों का रिलेशनशिप 2018 तक चला, लेकिन नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली कुछ कारणों से लड़ाई होने की वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया और ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली क़ो लेकर हमेशा दुःखी रहती थी, उनकी याद मे भावुक हो जाती थी। इसी दौरान नेहा कक्कड़ ने शादी करने का फैसला लिया और रोहनप्रीत सिंह से नेहा ने शादी कर ली।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जी हां बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली काफी दिनों तक रिलेशनशिप में रहे हैं इस बात को पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि सभी आम जनता भी जानते हैं पहले तो शुरुआती दिनों में नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का रिलेशनशिप बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ सालों बाद किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और दोनों का रिलेशनशिप टूट गया। जिस वजह से नेहा कक्कड़ रियलिटी शो में काफी दुखी नजर आ रही थी और उन्होंने अपनी रिलेशनशिप की बातें बताते हुए काफी भावुक भी हो चुकी है।
0 टिप्पणी