क्या योग के किसी आसन से चेहरे पर निखार आ...

M

| Updated on January 25, 2023 | Entertainment

क्या योग के किसी आसन से चेहरे पर निखार आता हैं ?

2 Answers
2,642 views
A

@anilyogacharya9289 | Posted on July 8, 2018

योग एक ऐसी विद्द्या हैं जिसको अपनाना मानव जीवन के लिए जितना महत्वपूर्ण हैं उतना ही फायदेमंद हैं | योग और आयुर्वेद ने मानव जीवन के बीच अपना एक विशेष स्थान बनाया हैं | योग मनुष्य को आत्मा शांति प्रदान करता हैं | अब आपके सवाल पर आते हैं आप जानना चाहते हैं कि ऐसा कोई योगासन है जिससे चेहरे पर निखार आता हैं ?


योग के हिसाब से रोग का कारण जाने बिना उसको सुधारा नहीं जा सकता हैं | वैसे ही केवल एक आसान आपके चेहरे पर निखार नहीं ला सकता क्योंकि चेहरे की रौनक किसी एक कारण की वजह से ख़त्म नहीं होती | चेहरे की रौनक ख़त्म होने के कई कारण हैं |


समय पर न सोना :-

ये सबसे मुख्य कारण हैं जिससे आपके चेहरे की रौनक ख़त्म होती हैं | समय पर न सोना या बेवक़्त सोना आपके चेहरे के साथ साथ आपके स्वस्थ को भी प्रभावित करता हैं |

संतुलित आहार न लेना :-
समय पर न खाना और बेवक़्त भोजन करना या फिर कैसा भी खाना खा लेना ये भी एक कारण हैं जो आपके चेहरे का निखार ख़त्म करता हैं |

अगर आप अपनी जीवनशैली में सुधार करें तो आपके चेहरे के साथ साथ आपका स्वास्थ भी बेहतर हो सकता हैं | कोई भी योग आसान जो आपके सिर और आपके चेहरे में रक्त संचार करें ऐसा आसान करने से आपके चेहरे का glow बना रहता हैं |

जैसे :- शीर्ष आसान,सर्वांग आसान,मयूर आसान,मंडूक आसान इन सभी आसान से चेहरे का रक्त संचार बढ़ता हैं जिसकी सहायता से आपके चेहरे का रंग निखरता हैं और आपके चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं |
Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 25, 2023

आप सभी को यह बात तो मालूम ही होगी कि योगासन के द्वारा केवल चेहरे पर चमक नहीं बल्कि हमारे पूरे शरीर को एक्टिव बनाए रखने में मदद मिलती है अक्सर खराब खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के चेहरे पर झुर्रियां कील मुंहासे की समस्या देखने को मिल रही है ऐसे में आज मैं आपको कुछ योगासन बताऊंगी जिनके द्वारा आप अपने चेहरे पर चमक ला सकते हैं।

यदि आप रोजाना हलासन करते हैं तो हलासन में ब्लड सरकुलेशन चेहरे और सिर की ओर होता है जिससे चेहरे की चमक बढ़ती है।

इसके अलावा सर्वांगासन करने से हमारे चेहरे और सिर की ओर ब्लड सरकुलेशन होता है जिस वजह से कील और मुंहासे की समस्या ठीक करने में मदद मिलती है।Loading image...

0 Comments