Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया |


क्यों अभिनेता कमल हासन ने आमिर खान के -सत्‍यमेव जयते- को कहा -सामाजिक दिखावा-?


3
0




@letsuser | पोस्ट किया


कमल हासन जल् ही 'तमिल बिग बॉस' के होस्ट बने जा रहे हैं. यह पहली बार होगा जब कमल हासन छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. अपने इस शो को लेकर कमल हासन काफी एक्साइटेड हैं लेकिन उन्होंने अपने शो के प्रमोशन में कुछ ऐसा कह दिया जो आमिर खान को सुनने में बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा. कमल हासल कहा कि वह सिर्फ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी साबित करने के लिए आमिर खान की तरह 'सत्यमेव जयते' जैसा कोई शो नहीं करेंगे. चेन्नई में तमिल 'बिग बॉस' के लांच के मौके पर जब उनसे पूछा गया कि 'सत्यमेव जयते' जैसे शो के बजाय उन्होंने 'बिग बॉस' जैसा शो क्यों चुना? इस पर कमल ने कहा, "मैं काफी समय से 'सत्यमेव जयते' को होस्ट करने वाले से अधिक सामाजिक रूप से जिम्मेदार हूं." इस मौके पर कमल ने कहा कि बिग बॉस के जरिए वह लोगों के घर-घर तक पहुंच सकते हैं. इसके लिए उन्होंने कोई अवतार नहीं लिया है. उन्होंने कहा, "इस शो की व्यापक पहुंच है. मैं इस बार डॉन अवतार में नहीं दिखूंगा. इस बार में खुद स्वाभाविक तौर पर हर घर-घर तक पहुंचूंगा' और वह इस शो की मेजबानी करेँगे|


1
0

');