Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


मारुति सुजुकी की नई WagonR कब लांच हो रही है ?


5
0




Mechanical engineer | पोस्ट किया


मारुति सुजुकी ने 23 जनवरी को अपनी नयी WagonR लांच करने का ऐलान कर दिया हैं, आपको बता दे की 23 जनवरी को मारुति सुजुकी की नई वैगनआर लॉन्च हो रही है और कार की लांच से पहले ही मारुती कंपनी इस नयी WagonR मॉडल की कुछ तस्वीरें शेयर कर दी हैं | जिसमें इस नए मॉडल का interior और exterior लुक बेहद जबरदस्त और शानदार नज़र आ रहा हैं, इसलिए maaruti suzuki ने अपने इस नए मॉडल को ‘True Tall Boy’ का नाम दिया हैं|


Letsdiskuss (courtesy-carwale)


मारुति सुजुकी के नए मॉडल में कार में नई हेडलाइट और नया फ्रंट वैगनआर के फेस को नया रूप दियाहैं, जिसमें कार के ग्रील पर आपको चारों ओर आपको क्रोम गार्निश देखने को मिलती है| साथ ही मारुती कंपनी ने इसे कमाल के फीचर्स दिए हैं जिसमें से कार में आपको फॉग लैम्प मिलेगा और आपको नई वैगनआर में डुअल टोन डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है, इसमें आपको 7.0 इंच का होम स्क्रीन मिलेगा और तस्वीरो के आधार पर अंदाजन HVAC सिस्टम टचस्क्रीन के नीचे मिल सकता है|


2
0

');