चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Karan Rathor

| पोस्ट किया |


चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ है


6
0




| पोस्ट किया


चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं की चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ क्या होता है। अक्सर आपने लोगों के मुख से सुना होगा कि मेरे पेपर हो जाएंगे तो मैं चैन की नींद सोऊंगा इसके बाद कोई कहता है कि  मेरा यह कार्य संपन्न हो जाएगा तो मैं चैन की नींद सोऊंगा पर क्या आपको पता है कि इसका अर्थ क्या होता है।अगर नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं की चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ क्या होता है।

चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ होता है की चिंता मुक्त होकर सोना अर्थात बिना किसी तनाव के निश्चिंत होकर सोना।

मतलब कि जब व्यक्ति चैन की नींद सोता है तो उसे किसी भी बात की फिक्र नहीं होती है और ना ही किसी बात का तनाव होता है कि उसे अभी यह कार्य करना है मतलब वह अपने सारे कार्य पूर्ण करके निडर और तनाव से मुक्त हो जाता है।

 चलिए हम चैन की नींद सोना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करके बताते हैं-

 जब तक मेरे एग्जाम खत्म नहीं हो जाते हैं तब तक मैं चैन की नींद नहीं सोऊंगा।

 कहने का मतलब है कि जब तक मेरे एग्जाम है तब तक मुझे मेरे एग्जाम की टेंशन है उस बात को लेकर मैं तनाव में हूं और जब तक मेरे एग्जाम पूरे नहीं हो जाएंगे तब तक मैं चैन की नींद नहीं सो पाऊंगा  अर्थात उसके दिमाग में एग्जाम को लेकर टेंशन बनी रहेगी।

 आज मेरे एग्जाम खत्म हो गए हैं और आज से मैं अब चैन की नींद सोऊंगा।

 इसका मतलब हुआ कि आज से मेरे अब एग्जाम खत्म हो गए हैं मेरे दिमाग में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं है जैसे की पढ़ाई को लेकर मेरे दिमाग में तनाव नहीं है मैं एकदम चिंता मुक्त हूं इसलिए आज मैं चैन की नींद सोऊंगा मतलब बिना किसी टेंशन के चिंता मुक्त होकर सोऊंगा।Letsdiskuss


2
0

');