महबूबा मुफ्ती बोलीं,नाबालिग से बलात्कार का कानून बनाएँगे,क्या ये कानून सिर्फ नाबालिग के लिए ही होना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया |


महबूबा मुफ्ती बोलीं,नाबालिग से बलात्कार का कानून बनाएँगे,क्या ये कानून सिर्फ नाबालिग के लिए ही होना चाहिए ?


0
0




Content Writer | पोस्ट किया


नमस्कार समीर जी ,आपके सवाल का बहुत स्वागत है और बहुत ही अच्छा सवाल है आपका | जोगुनाह है तो कानून उसकीसजा दे,न की बालिग और नाबालिग में अन्तर करे |

जहा देखो ऐसी खबरे आ रही है कि समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाये | अब यही देख लो कठुआ जिले में खानाबदोश बकरवाल समुदाय की आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार कि एक घटना सामने आए है | उस पर
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा है कि "उनकी सरकार नाबालिग से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएगी "

आपका सवाल है कि क्या यह कानून सिर्फ नाबालिग के लिए ही होना चाहिए ? तो आपका सवालबिलकुल सही है | ये कानून सिर्फ नाबालिग के लिए ही नहीं बल्कि हर महिला के लिए होना चाहिए | ऐसा कहना के नाबालिग रेप पर कानून मौत का प्रावधान रख रही है इसका मतलब तो ये हुआ के जो बालिग है उनके लिए कोई कानून मान्य नहीं है | रेप एक गुनाह है और वो चाहे बालिग का हो या नाबालिग का गुनाह सिर्फ गुनाह होता है |

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा , ‘‘ हम नाबालिग से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएंगे ताकि इस मासूम बच्ची का मामला इस तरह का आखिरी मामला रह जाए ’’


Letsdiskuss


29
0

');