Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया |


मर्सडीज़-बैंज़ CLA 200 भारत में कब लांच हो रही है ?


2
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया


मर्सडीज़-बैंज़ ने भारत में CLA अर्बन स्पोर्ट मॉडल एक बेहतरीन और स्पेशल edition launch कर दिया है | भारत में मर्सडीज़-बैंज़ CLA 200 कार पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध हैं | CLA 200 की दिल्ली के एक्सशोरूम में पेट्रोल इंजन की 35.99 लाख रुपए कीमत बताई गई हैं | वहीं डीजल इंजन वाले CLA 200 मॉडल की दिल्ली एक्सशोरूम में कीमत 36.99 लाख रुपए है |


मर्सडीज़ ने अपने इस बेहतरीन Edition में अपनी कार में कई अनोखे नए अपडेट किये हैं | इस कार कई फीचर के साथ लांच किया है | अगर स्टैंडर्ड मॉडल इस कार की तुलना करें तो CLA 200 और CLA 200 स्पोर्ट ट्रिम की कीमत में कम से कम 1.8 लाख रुपए का फर्क बताया गया है |

Letsdiskuss
Feature :-

- इस कार को Cosmo black color में लाया गया है |

- कार में Thermotronic automatic climate control के साथ पैसेंजर और ड्राइवर के लिए 2 climazes zones,Indivisual temperature दिए गए हैं |

- कार में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 184 bhp पावर और 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है |

- कार का डीजल इंजन 2.2-लीटर का है, जो कि 136 bhp पावर के साथ 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है |

- कार के दोनों इंजन को 7-स्पीड automatic transmission के साथ लाया गया है |

- पेट्रोल इंजन की 35.99 लाख रुपए और डीजल इंजन वाले की कीमत 36.99 लाख रुपए है |


1
0

');