Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया | खेल


Mike Tyson कौन हैं तथा वह भारत क्यों आए हैं ?


2
0




blogger | पोस्ट किया


Mike तीसों अपने जमाये के सबसे अच्छी बॉक्सर थी जो आज भी एस्टन फिर थाई


1
0

(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


बॉक्सिंग लेजेंड Mike Tyson शुक्रवार 28 सितम्बर के दिन भारत आये | Mike Tyson world heavyweight boxing champion रह चुके हैं और उन्होंने अपने जीवन में असीमित ख्याति अर्जित की है | Tyson अमेरिका के मुक्केबाज हैं और उनके नाम विश्व का सबसे कम उम्र में heavyweight title जीतने का ख़िताब है ( वह 20 वर्ष और 22 दिन के थे जब उन्होंने यह ख़िताब जीता ) | Tyson पहले व्यक्ति हैं जिनके नाम बॉक्सिंग के WBA, WBC and IBF title हैं |


Letsdiskuss

Tyson के भारत आने का कारण मुंबई में हो रही Mixed Martial Arts league है | Tyson इस league को अटेंड करने भारत आये हैं | भारत में अपनी पहली पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Tyson देरी से पहुंचे परन्तु 3 घंटे इंतज़ार करने के बड़ा भी कोई पत्रकार अपनी जगह से नहीं हिला | Tyson ने विभिन्न सवालों के जवाब दिए जिसमे उन्होंने कहा "मुझे लगता है आप जितने गरीब होते हैं उतने ही सफल बॉक्सर बनते हैं | हर सफल मुक्केबाज slum ( झुग्गी झोपड़ियों के क्षेत्र ) से ही आता है | सभी सर्वोच्च बॉक्सर slum से ही आये हैं |" Tyson ने आगे कहा " मैं slumdog हूँ, slum से ही आया हूँ | मेरा सपना था कि slum से निकलकर कुछ बड़ा करूँ, इसलिए मैं यहाँ हूँ |


Tyson ने यह भी कहा कि वह ताजमहल घूमेंगे और साथ ही भारत के किसी slum में भी जायँगे | Tyson ने Mixed Martial Arts league के विषय में कहा " मैं MMA का बहुत बड़ा फैन हूँ इसलिए मैं अक्सर Las Vegas में MMA देखने जाता हूँ " | Tyson से जब यह पूछा गया कि यदि आपके समय में MMA होता तो क्या आप उसमे भाग लेते ? Tyson ने अपने उत्तर में कहा "हमारा समय बहुत अलग था, मैं शायद भाग नहीं लेता क्यूंकि यह लोग MMA मेंअधिक पैसा नहीं देते, और boxing का मतलब ही वहाँ है जहाँ आपको अधिक पैसा मिले |"

Mike tyson के भारत दौरे से मुंबई में होने वाले MMA को एक अच्छी शुरुआत मिली है, अब देखना यह है कि क्या Tyson के आ जाने से भारत में boxing के खेलो को भी ख्याति मिलेगी या नहीं |


1
0

');