Content Writer | पोस्ट किया
हमारा हिन्दू धर्म ऐसा है, जहाँ हर बात के लिए व्रत और पूजा की जाती है | शादी नहीं हुई तो सोलह सोमवार शिवजी के व्रत रखो, शादी हो जाएं तो करवाचौथ व्रत रखो, बच्चे न हो गणेश जी की पूजा और बच्चे हो जायें तो अहोई और संतान सप्तमी का व्रत रखो ऐसे कई सारे व्रत हैं, जो हिन्दू धर्म में होते हैं |
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऐसा भी व्रत है, जो की आपको मृत्यु के बाद का समय सुखमय होने को निर्धारित करता है | जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है, कि एक महीने में 2 ग्यारस आती है, जिसको एकादशी भी कहा जाता है | इसके हिसाब से 24 एकादशी होती हैं |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस पृथ्वी में जो भी जन्म लेता है उसकी मृत्यु तो निश्चित होती है ऐसे में आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि मृत्यु हो जाने के बाद भी आपको सुख की प्राप्ति कैसे हो इसके लिए कौन सा व्रत करना चाहिए। आज हम आपको यहां पर बताएंगे। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति रमा एकादशी का व्रत करता है उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस व्रत को करने के लिए आपको सुबह उठकर स्नान करना होगा। इसके बाद आपके पास भगवान श्री कृष्ण की पीतल की मूर्ति होगी तो आप भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल अर्पित करें इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति बताइए दूध और मक्खन से स्नान करके उनकी पूजा करनी चाहिए।
0 टिप्पणी