कीटो डाइट में जरूर शामिल करें 5 ड्रिंक्स ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

digital marketer | पोस्ट किया |


कीटो डाइट में जरूर शामिल करें 5 ड्रिंक्स ?


11
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


हमें अपने कीटो डाइट में अनेक प्रकार के फ्रूट,ड्राई फ्रूट्स ,फल को शामिल करना चाहिए जो निम्न हैं - आप अपने कीटो डाइट में काजू, बादाम, पिस्ता अखरोट आदि ड्राई फूड को शामिल कर सकते हैं। आप चाहे तो अपनी डाइट में सूरजमुखी केसीड्स भी शामिल कर सकते हैं। आप रोजाना दूध अंडे का भी सेवन कर सकते हैं।

- आप चाहे तो आप नारियल पानी को भी कीटो डाइट में शामिल कर सकते हैं जो आपके शरीर की कमजोरी को दूर करने में सहायक होगी.

Letsdiskuss


5
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


Drink which help in keto diet - वर्तमान समय में वज़न बढ़ना एक आम बात हो गयी है ऐसे में हर कोई एक अच्छे डाइट प्लान की तलाश में है जिसमें कीटो डाइट का नाम सबसे आगे आता है, और यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है| कीटो डाइट में आप कम कार्बोहायड्रेट वाली चीज़ अपने आहार में शामिल करते है जिसमें हरी सब्जियां, पनीर, नारियल पानी आते है | मगर सही डाइट के साथ सही ड्रिंक का होना भी बहुत जरुरी होता है |

पानी

• पानी में कोई कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट नहीं होता है,इसलिए यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है|
• मगर कई बार सादा पानी पीना मुश्किल हो जाता है ऐसे में आप पानी में नींबू का रस और पुदीना मिला कर पी सकते है |
• सही मात्रा में पानी पीने से शरीर के अंदर की गंदगी भी साफ़ हो जाती है |
• रोज़ाना सही मात्रा में पानी पीने से आपको तनाव जैसी परेशानियां भी नहीं होती है |
दूध
• कीटो डाइट के दौरान शुरुआत में किसी किसी को कमज़ोरी हो जाती है ऐसे मी९िन दूप अच्छा ऑप्शन है |
• दूध में कैल्शियम होने की वजह से यह हमें ताकतवर और हाइड्रेट रखने में मदद करता है |
• दूध को प्रोटीन का खज़ाना कहा जाता है इसलिए कीटो डाइट में दूध होता ही होता है |
• कीटो डाइट ड्रिंक में आप हर्बल चाय का इस्तेमाल कर सकते है |
• हर्बल चाय में शून्य कार्बोहाइड्रेट होता है इसलिए आप तुलसी पत्तें की, ग्रीन टी, ब्लैक टी बना कर पी सकते है |
• हर्बल टी वज़न कम करने के साथ - साथ आपको ताकतवर बनाएं रखता है और इससे आपको अनिंद्रा (Insomnia) जैसी परेशानी भी खत्म हो जाती है |
Letsdiskuss
नारियल का पानी
• नारियल का पानी काफी लाइट और फ्रेश लिक्विड होता है |
• इसके अलावा, नारियल के पानी में इसके दूध की तुलना में कम कैलोरी होती है और केले से ज्यादा पोटैशियम होता है
• कीटो डाइट के शुरूआती दौर में कमज़ोरी महसूस होती है ऐसे में नारियल पानी का इस्तेमाल शरीर को कमज़ोरी से दूर करता है और आपको टैकट मिलती है |
• इसलिए सभी कीटो डाइट आहार लेने वाले व्यक्ति अपनी डाइट में नारियल पानी जरूर शामिल करते है |
कॉफ़ी
• आपको केवल इतना ध्यान रखना है के कॉफ़ी बनाते वक़्त आप स्किम्ड मिल्क का ही इस्तेमाल करें |
• दिन में दो बार कॉफी पीने से अल्ज़ाइमर का खतरा 60% तक कम हो जाता है।


5
0

| पोस्ट किया


चलिए आज हम आपको बताते हैं कीटो डाइट में जरूर शामिल करें पांच ड्रिंक्स-

बादाम का दूध:- बादाम का दूध लो-कार्ब और लो-कैलोरी ड्रिंक है। यही कारण है कि बादाम का दूध वेट लॉस के लिए अच्छा माना जाता है। बादाम के दूध को कीटो डाइट के दौरान सेक, स्मूदी नॉर्मल ड्रिंक की तरह शामिल किया जा सकता है।

नींबू पानी:- गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू पानी बेस्ट ऑप्शन है। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है।जिससे वेट लॉस होने में मदद मिलती है,वजन और मोटापा घटाने के लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट आप नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं।

कॉफी:- आपको केवल इतना ध्यान रखना है की कॉपी बनाते वक़्त आप स्किम्ड मिल्क का ही इस्तेमाल करें। दिन में दो बार कॉफी पीने से अल्जाइमर का खतरा 60% तक कम हो जाता है।

टमाटर पालक स्मूदी :- पालक उबाल ले फिर इसे ब्लेंडर में टमाटर के साथ डालकर एक इस स्मूदी तैयार कर ले। यह आपका वेट लॉस प्लान का जरूरी हिस्सा होगा यह इस स्मूदी आपके पेट को कम करने के साथ आपकी टमी को क्लीन करने का काम भी करता है।

ग्रीन टी :- कीटो ड्रिंक में आप ग्रीन टी भी पी सकते हैं,इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म में को बूस्ट करने में मदद मिलती है जब मेटाबॉलिज्म सही रहता है।तो मोटापा और वजन तेजी से काम करने में मदद मिलती है। ग्रीन टी पीने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटमिलता है जो सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


कीटो डाइट जिसे हम केटोजेनिक डायट के नाम से भी जानते हैं आज हम आपको बताएंगे कि आपकी तो डाइट में किन पांच चीजों को शामिल कर सकते हैं। इसमें आप अखरोट, नारियल का पानी, ऑलिव ऑयल, नट्स, सीड्स, चिकन, मटन, और हरी सब्जियों को शामिल कर सकते हैं क्योंकि यह सब चीजें आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है। कीटो डाइट हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल सुधार आता है। मैं आपको सलाह देना चाहती हूं कि यदि आप चाहें तो बादाम अखरोट या सूरजमुखी के बीज का पाउडर बनाकर इसे दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।Letsdiskuss


5
0

@letsuser | पोस्ट किया


नींबू- मिंट जूस : नींबू और मिंट का जूस तैयार करें। यह आपके वेट लॉस प्लान का बूस्टर होगा। रोज सुबह इसे जरूर लें। साथ ही जब मन हो तब पिया करें। यह आपके बॉडी को डिटॉक्स भी करता है। इससे आपका वेट प्लान तेजी से काम करता है।

टमाटर- पालक स्मूदी : पालक को उबाल लें। फिर इसे ब्लेंडर में टमाटर के साथ डाल कर एक स्मूदी तैयार कर लें। यह आपके वेट लॉस प्लान का जरूरी हिस्सा होगा। यह स्मूदी आपके वेट को कम करने के साथ आपकी टमी को क्लीन करने का काम भी करता है।

हैवी क्रीम मिल्क: क्योंकि आपकी डाइट हाई फैट और लो कार्ब की है तो आप फुल फैट क्रीम वाले मिल्क का इस्तेमाल करें। सुबह और शाम इसे जरूर अपनी डाइट में शामिल करें। चाहें तो मिल्क स्मूदी बना लें। इसमें आप ब्लू या रेड बेरी को यूज कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो दूध में बादाम, अखरोट या सूरज मूखी के बीज का पाउडर भी मिला कर पी सकते हैं।




5
0

| पोस्ट किया


वर्तमान समय में सबसे अधिक यदि कोई व्यक्ति परेशान है तो वह व्यक्ति है जिसका वजन बढ़ता है और घटता भी नहीं। तो मैं उन लोगों को सलाह देना चाहूंगी कि यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपनी कीटो डाइट में मेरे द्वारा बताए गए पांच चीजों को शामिल करना होगा जो कि मैं आपको यहां पर बताने जा रही हूं। यदि आप मेरे द्वारा बताए गए इन पांच चीजों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो आपका वजन आसानी से कम होने लगेगा।इसमें आप अखरोट, नारियल का पानी, ऑलिव ऑयल, नट्स, सीड्स, चिकन, मटन, और हरी सब्जियों को शामिल कर सकते हैं। यदि आप मेरे द्वारा बताए गए इन पांच चीजों का सेवन रोजाना करते हैं तो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इसके सेवन से आपका वजन तो काम होगा ही साथ ही आपको कोई भी बीमारी नहीं होगी।

Letsdiskuss


4
0

');