Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


नई पोलो का माइलेज फोक्सवेगन पोलो से कितना बेहतर है ?


0
0




Working with Maruti Suzuki | पोस्ट किया


फोक्सवेगन ने पोलो हैचबैक के साथ दिया जाने वाला 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन बंद कर दिया है | अब कंपनी इस इंजन की जगह पोलो के साथ और भी ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट 1-लीटर का 3-सिलेंडर MPI इंजन उपलब्ध कराएगी |

फोक्सवेगन इंडिया ने पोलो हैचबैक के साथ दिया जाने वाला 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन बंद कर दिया है | अब कंपनी इस इंजन की जगह पोलो हैचबैक के साथ और भी ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट 1-लीटर का 3-सिलेंडर MPI इंजन उपलब्ध कराएगी | पिछले इंजन की तुलना में नया 1-लीटर इंजन न सिर्फ ज़्यादा माइलेज देगा बल्की पावर के मामले में भी लगभग समान ही होगा | पोलो हैचबैक के साथ पहले 1.2-लीटर का MPI इंजन लगाया जाता था जो ARAI के अनुसार 16.47 किमी/लीटर माइलेज देता था और अब पोलो के साथ जो इंजन दिया जाएगा उसका माइलेज 18.78 किमी/लीटर होगा |

पुराना और नया इंजन 75 bhp पावर जनरेट करने वाली क्षमता वाले हैं | हालांकि टॉर्क के मामले में नया इंजन जहां 95 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 1.2-लीटर का पुराना इंजन 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला था | फोक्सवेगन ने पोलो में 1.2-लीटर के नेचुरली एस्पायर्ड इंजन की जगह 1-लीटर का इंजन दिया है | कंपनी ने नए इंजन वाले मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है और कार 5.41 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी |

इस बारे में फोक्सवेगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टैटन नैप ने कहा कि, “मौजूदा वाहनों में नए प्रोडक्ट्स और नई तकनीक को मुहैया कराने के वादे को हम पूरा करते हैं | हमें पोलो के साथ बिल्कुल नया 1.0-लीटर का एमपीआई इंजन उपलब्ध कराते हुए बहुत खुशी हो रही है | हम अपने प्रदर्शन और बेहतरीन सेफ्टी के लिए जाने जाते हैं और आगे भी अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर कारें उपलब्ध कराते रहेंगे”



Letsdiskuss


10
0

');