| Updated on January 7, 2023 | Health-beauty
काम की तनावपूर्ण स्थिति में तनाव कम करने के उपाय ?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on January 5, 2019
@sweetysharma7577 | Posted on June 25, 2019
तनाव वह स्थति होती है जब आप हर वक़्त खुद में उलझें रहते है किसी काम में दिल नहीं लगता है और मन में नकारात्मकता का भाव बना रहता है | तनाव बहुत ज्यादा मानसिक या भावनात्मक दबाव में होने का एहसास कराता है और अगर आप दबाव का सामना करने में असमर्थ हो जाते हैं, तो यह तनाव बन जाता है। आम तौर पर ऐसा माना जाता है तनाव के कारणों में काम, रिश्ते, और पैसा जैसे अहम् मुद्दे शामिल होते हैं।
वर्तमान समय में लोग इतना अधिक तनाव से ग्रस्त हो गए हैं कि उन्हें पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर में तनाव से क्यों ग्रस्त है क्योंकि आज के समय में भागदौड़ तथा काम की वजह से लोग अपने शरीर का ख्याल नहीं रख पाते हैं तथा वे तनाव से ग्रसित हो जाते हैं वैसे तो तनाव सुनने में एक बहुत ही आम बीमारी लगती है लेकिन यह सुनने में जितनी छोटी है वह उतना ही बड़ा नुकसान पहुंचाती है आज हम आपको यहां पर तनाव कम करने के कुछ उपाय बताएंगे।
यदि आप पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं लेते हैं तो आप तनाव से ग्रसित हो सकते हैं इसलिए तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं तो पर्याप्त मात्रा में नींद लें।
इसके अलावा यदि आप तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं तो अपना पसंदीदा गाना सुने या फिर डांस देखें ऐसा करने से आप तनाव से मुक्ति पा सकते हैं।Loading image...