काम की तनावपूर्ण स्थिति में तनाव कम करने...

J

| Updated on January 7, 2023 | Health-beauty

काम की तनावपूर्ण स्थिति में तनाव कम करने के उपाय ?

3 Answers
940 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on January 5, 2019

वर्तमान काल में हर व्यक्ति अपने कामो में इतना उलझा हुआ है की उसके दिमाग में हर वक़्त तनाव की स्थिति बनी रहती है और हर वक़्त तनाव मेंबने रहने से दिनचर्या के सभी काम खराब होते है ,और हम ठीक ढंग से कोई काम नहीं कर पाते है लेकिनअगर आप किसी काम को करते वक़्त इमोशनल हो जाते है और परेशान रहते है तो यह बात आपको मानसिक रूप से रोगी बनाती है| तनावपूर्ण स्थिति के लक्षण में चिंता, चिंतित सोच, नींद की समस्याएं, पसीना, भूख न लगना, जैसी परेशानियाँ शामिल होती है |


Loading image...


काम की तनावपूर्ण स्थिति में तनाव कम करने के आसान उपाय -

- किस भी तनावपूर्ण स्थिति को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरुरी है आप अपने शरीर को पूरा आराम दे , और दिन में समय निकाल कर कम से कम आधा घंटा व्यायाम करें |

- तनाव कम करने के लिए अपनी दिनचर्या में सही खान-पान को शामिल करना भी बहुत जरुरी है , क्योंकि अगर हम अपनी तनावपूर्ण स्थिति में गलत तरीके का खान पान करते है तो ऐसे में तनाव और बढ़ता है इसलिए हमे तनावपूर्ण स्थति में कैफीन या मीठे का इस्तेमाल कम करना चाहिए और ऐसी चीज़े नहीं खानी चाहिए जिससे आलस और नींद आये |

- रात को कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद जरूर ले |

- हर दिन कम से कम 10 मिनट ध्यान लगा मन को शांत करें |

- तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए आप Music और Dance Therapy का सहारा ले सकते है | जब भी आप परेशान हो तब मन को शांत करने वाला म्यूजिक सुने और डांस करें |

- अपनी दिनचर्या को सही तरीके से Schedule करें ,और सभी कामो को सही तरीके से बिना तनाव लिए करने की कोशिश करें|

- तनावपूर्ण स्थति को कम करने के लिए हमेशा दिमाग में सकारात्मक सोच बनाये रखे और मन से
नकारात्मकता को दूर रखने की कोशिश करें |
0 Comments
S

@sweetysharma7577 | Posted on June 25, 2019

तनाव वह स्थति होती है जब आप हर वक़्त खुद में उलझें रहते है किसी काम में दिल नहीं लगता है और मन में नकारात्मकता का भाव बना रहता है | तनाव बहुत ज्यादा मानसिक या भावनात्मक दबाव में होने का एहसास कराता है और अगर आप दबाव का सामना करने में असमर्थ हो जाते हैं, तो यह तनाव बन जाता है। आम तौर पर ऐसा माना जाता है तनाव के कारणों में काम, रिश्ते, और पैसा जैसे अहम् मुद्दे शामिल होते हैं।


तनाव आप की सोच, आपकी भावनाओं और आपके व्यवहार को प्रभावित कर सकता है। और आपके शरीर के कार्यों को प्रभावित कर सकता है। तनाव के आम लक्षणों में चिंता, चिंतित सोच, नींद की समस्याएं, पसीना, भूख न लगना जैसी परेशानियां होती है, जिसके कारण आपको और कई बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ता है |

Loading image...
तनाव काम करने के आसान उपाय -
- शरीर को आराम दें -
शहरों की भाग दौड़ में देखा जाता है लोग अपने आराम का वक़्त भी काम को देना पसंद करते है ऐसे शरीर मानसिक और शारीरिक तौर पर कमज़ोर महसूस करने लगता है जिसके कारण भी आपको तनाव जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |
- व्यायाम करें -
कसरत ऐसा इलाज है जिससे आप शरीर की बड़ी - बड़ी बीमारियों को कुछ ही समय में गायब कर सकते हो ऐसे में आपको अपनी दिनचर्या में व्यायाम जरूर शामिल करना चाहिए |
- मन को शांत रखें -
चाहें घर में या चाहें दफ्तर में कितना भी बड़ा विवाद क्यों ना हो आप खुद को पूरी तरह से शांत रखने की कोशिश करें और मन में केवल सही बातों का चलन करें |
- सकारात्मकता का भाव बनाये रखें -
अक्सर देखा जाता है तनाव की परिस्थति में आप मन में केवल गलत बातें ही सोचते है जिसके कारण आप दुसरे के प्रति भी नकारत्मकता का भाव रखने अगते है जो की गलत है ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए की कभी भी खुद से सकारात्मकता सोच दूर न करें |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 7, 2023

वर्तमान समय में लोग इतना अधिक तनाव से ग्रस्त हो गए हैं कि उन्हें पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर में तनाव से क्यों ग्रस्त है क्योंकि आज के समय में भागदौड़ तथा काम की वजह से लोग अपने शरीर का ख्याल नहीं रख पाते हैं तथा वे तनाव से ग्रसित हो जाते हैं वैसे तो तनाव सुनने में एक बहुत ही आम बीमारी लगती है लेकिन यह सुनने में जितनी छोटी है वह उतना ही बड़ा नुकसान पहुंचाती है आज हम आपको यहां पर तनाव कम करने के कुछ उपाय बताएंगे।

यदि आप पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं लेते हैं तो आप तनाव से ग्रसित हो सकते हैं इसलिए तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं तो पर्याप्त मात्रा में नींद लें।

इसके अलावा यदि आप तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं तो अपना पसंदीदा गाना सुने या फिर डांस देखें ऐसा करने से आप तनाव से मुक्ति पा सकते हैं।Loading image...

0 Comments