125cc बाइक सेगमेंट 100 cc सेगमेंट के बाद भारत का सबसे पोपुलर सेगमेंट है | वैसे तो हीरो हौंडा ने भारतीय बाइक बजार को कैप्चर कर रखा है परन्तु नई कम्पनीज की बाइक्स भी भारत में पोपुलर होने लगी हैं नए फीचर और कम कीमत की वजह से | स्पेन की बाइक निर्माता कंपनी रिएजु ने भी अपनी 125cc की नई बाइक उन्वेइल की है |
रिएजु स्ट्राडा 125 बाइक लांच करने वाला है | इस नई बाइक की कुछ खासियत हैं लो पोजीशन सीट | जानकारी के मुताबिक इसकी सीट लगभग 700 मिलीमीटर नीचे है | 130 किलोग्राम वजन वाली इस बाइक द्वारा बेहतर बैलेंस के साथ साथ राइड हैंडलिंग में भी अव्वल रहेगी |
रिएजु स्ट्राडा 125 बाइक की कीमत कंपनी ने जारी नहीं की है परन्तु इस सेगमेंट की बाइक को टक्कर देने के लिए कंपनी इसकी प्राइस बहुत कम रखेगी ऐसा लगता है | यह बाइक जल्द ही लांच होने कि सम्भावना है | यदि कंपनी इस बाइक को भारत में लांच करेगी तो नई कंपनी होने की वजह से इसे कुछ वक्त लगेगा इसे भारतीय बाज़ार में अपने पैर ज़माने में | हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाज़ार में लांच करने की किसी योजना का खुलासा नहीं किया है |