बॉलीवुड भाई जान सुपरस्टार सलमान खान जिनका नाम ही उनकी पहचान है | सलमान खान की अब तक की सभी फिल्म एक से बढ़कर एक रही हैं | ख़बरों के अनुसार यह सुनने में आया है कि सलमान खान अपनी फिल्म "तेरे नाम" का सीक्वल बनने जा रहा है।
वैसे इस ख़बर की पुष्टि अभिनेता सतीश कौशिक ने की है और वही इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं | तेरे नाम फिल्म साल 2003 में आई थी और यह फिल्म सलमान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है | अब इस फिल्म के पार्ट 2 की शूटिंग बहुत जल्दी शुरू होने वाली है |

(Courtesy - yohfeed )