संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर कब कर रही ह...

| Updated on February 18, 2019 | Entertainment

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर कब कर रही है बॉलीवुड में एंट्री ?

1 Answers
688 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on February 18, 2019

कपूर खानदान की एक और बेटी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है | जी हाँ दोस्तों आज हम बात कर रहे है संजय कपूर और माहीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की जो जल्दी ही बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रही है |शनाया कपूर बॉलीवुड में भले ही अपना डेब्यू करने वाली हो लेकिन एक बात यह भी बता दें आपको कि वह अपनी कजिन जाह्नवी कपूर की तरह बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आ रही हैं। फिलहाल वह इंडस्ट्री में आने वाले एक प्रोजेक्ट की असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग लखनऊ में होगी जिसकी खबर खुद संजय और माहीप ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट सबके साथ सांझा की।


Loading image... (courtesy -AajTak )

अपने एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने बताया कि अब जल्दी ही उनकी बेटी सनाया कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री लेने की तैयारी करने में लग गयी है | संजय कपूर ने यह भी बताया कि " मुझे नहीं पता क्या होगा, अभी उसने अपना स्कूल खत्म किया है और वह अपने अभिनय करियर की तैयारी कर रही है " |हालांकि अभी तक उसने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है |

0 Comments