Teacher | पोस्ट किया |
Media specialist | पोस्ट किया
बॉलीवुड जगत कि ड्रीम गर्ल कि बेटी ईशा काफी समय से फ़िल्मी दुनिया से दूर चल रहीं थी लेकिन अब वह एक खुशखबरी ले कर आ गयी है | ईशा देओल की एक बेटी राध्या पहले से है, वहीं दूसरी बार मां बनने को लेकर इशा काफी एक्साइटेड नज़र आ रही हैं | आज हम उनके बेबी शावर कि कुछ तस्वीरें आपके साथ शेयर करने जा रहे है |
(Courtesy-news18)
हाल ही में ईशा के दोस्तों और रिश्तेदारोंने उनकी बेबी शावर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबके सतह शेयर की |
(courtesy-news18)
इस आखिरी तस्वीर में ईशा अपनी बहनो और रिश्तेदारों के सतह नज़र आ रही है और यही तस्वीर इंस्टाग्राम पर ईशा ने अपने गर्ल गैंग की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने शेयार करते हुए कैप्शन में लिखा है कि It’s that time of the year again.... #mybabyshower |
(courtesy-news
0 टिप्पणी