| पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
वैसे तो मेरे हिसाब से oppo और vivo दोनों ही मोबाइल अच्छे है आप चाहे तो दोनों ले सकते है, लेकिन oppo mobile कुछ खासियत है, क्योंकि oppo mobile मे फोटो अच्छी आती है।
Oppo कंपनी का नया फोन oppo A 77 लोंच हुआ है, Oppo A 77 फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है,इसमें वॉटरड्राप noch डिस्प्ले भी मिलता है. इसके अलावा फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है,Oppo A 77 फोन में डुअल स्पीकर्स, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स मिलेगे।Oppo A77 मोबाइल का कैमरा भी अच्छा है आपको Oppo कम्पनी का मोबाइल खरीदना चाहिए क्योकि यह बहुत ही अच्छा फ़ोन है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज के समय में हर एक इंसान के पास स्मार्टफोन हो गया है चाहे वह गरीब हो या अमीर छोटा हो या बड़ा सभी के पास एक स्मार्टफोन तो होता ही है लेकिन जब लोग स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो अक्सर इस दुविधा में रहते हैं कि उन्हें कौन सा फोन खरीदना चाहिए ओप्पो या वीवो तो मोबाइल की प्रोफेसर की बात करें तो विवो की तुलना में ओप्पो ज्यादा बेहतर है। वही डिस्प्ले और डिजाइन की बात करें तो डिजाइन और डिस्प्ले के मामला में ओप्पो फोन ज्यादा बेहतर है। इसलिए मैं आपको सुझाव देना चाहती हूं कि आप ओप्पो का फोन खरीद सकते हैं।
0 टिप्पणी