क्या ए.सी के साथ सीलिंग फैन चलाना चाहिए या क्या करना ठीक है, जिससे कमरा अधिक समय तक ठंडा रहे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


क्या ए.सी के साथ सीलिंग फैन चलाना चाहिए या क्या करना ठीक है, जिससे कमरा अधिक समय तक ठंडा रहे?


4
0




| पोस्ट किया


ए.सी के साथ वैसे तो सीलिंग फैन चलाने की ज़रुरत नहीं होती, मगर इसकी डिरेक्शंस की कई बार प्रॉब्लम होती है तो हल्की स्पीड पर सीलिंग फैन चलाने में कोई नुक्सान नहीं है l वैसे कोशिश यही होनी चाहिए कि ए.सी की हवा आपको डायरेक्ट ना लगे l जबएसीचल रहा हो तोसीलिंग फैनको ऑन रखना चाहिए।साथमेंसीलिंग फैन कमरेको हवादार रखते हैं और सभी कोनों में ठंडी हवा पहुंचाते हैं। जिसके कारण आपकोएसीका तापमान कम करते रहना नहीं पड़ेगा। कम बिजली का प्रयोग करके ज्यादा कूलिंग पाए।

Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


एसी के साथ सीलिंग फैन नहीं चलाना चाहिए क्योकि कई बार ऐसा होता है कि एसी चलती रहती है तो रूम ठंडा रहता है और सीलिंग फैन चला देते है जिस कारण से रूम गरम हो जाता है। इसके कारण सीलिंग फैन और एसी दोनों की हवा एक साथ लेने से कई समस्याये होने लगती है जैसे कि सिर मे दर्द, सर्दी, जुकाम हो जाना आदि चीजे होने लगती है इसलिए हमें हमेशा रूम पर एसी चालू करके रखना चाहिए जिससे रूम अधिक देर तक ठंडा रहे ।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी को पता है कि एसी का उपयोग लोग अपने घरों को ठंडा रखने के लिए करते हैं आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या एसी के साथ सीलिंग फैन चलाना चाहिए जिससे कि कमरा अधिक समय तक ठंडा रहे तो हम आपको बता दें कि यदि आप एसी के साथ सीलिंग फैन ऑन करते हैं तो जल्दी आपके कमरे में कोने कोने तक ठंडक पहुंच जाएगी। इसीलिए आप इसी के साथ सीलिंग फैन का भी उपयोग कर सकती हैं।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एसी चलाने से कमरा ठंडा हो जाता है लेकिन आप जानना चाहते हैं कि क्या इसी के साथ सीलिंग फैन चलाना चाहिए जिससे कमरा है और ठंडा हो सके तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एसी के साथ सीलिंग फैन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि दोनों को साथ में चलाने से फैन और एसी की ठंडी हवा एक साथ मिक्स होने की वजह से गर्म हो जाती है इससे आपको ठंडी हवा नहीं मिल सकती इसलिए जब भी आप ऐसी चलाएं तो सीलिंग फैन को ना चलाएं।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


जी हाँ बिल्कुल एसी के साथ सीलिंग फैन चलाना ठीक है, जिससे कमरा अधिक समय तक ठंडा रहेगा। क्योंकि आप एसी चालू करते है तो रूम बहुत देर बाद ठंडा होता है परन्तु सीलिंग फैन एसी के साथ चालू करते है तो सीलिंग फैन आपके रूम हो नहीं बल्कि आपके पुरे घर क़ो ठंडा कर देता है, सीलिंग फैन हर रूम के कोने कोने तक एसी की हवा क़ो फैला देता है जिसके कारण 1घंटे के अंदर ही आपका रूम और पूरा घर ठंडा हो जाता है और बिजली की खपत भी कम होगी।

Letsdiskuss


0
0

');