बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में जो कम से कम एक बार जरूर देखनी चाहिए और क्यों ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sarah Taylor

@letsuser | पोस्ट किया |


बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में जो कम से कम एक बार जरूर देखनी चाहिए और क्यों ?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


भारतीय फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसा जगत है जहाँ न सिर्फ हिंदी बल्कि विविध भाषाओं में फिल्में बनाई जाती हैं | हर तरह के दर्शकों के मनोरंजन का यहाँ ख्याल रखा जाता है | यही वजह है कि अपनी विविधताओं के चलते दुनियाभर में पॉपुलर भी है | तो आइए हम आपको कुछ ऐसी हिंदी फिल्मों बताते हैं जो हमारे देश, समाज और हालिया स्थिति को सभी के सामने बखूबी दर्शाती है और जिंदगी में एक बार लोगों को इसे जरूर देखना चाहिए |

मदर इंडिया :-
ये फिल्म है एक ऐसी मां की जो अपने पति के न रहने के बाद अपने बच्चों के साथ मिलकर कड़ा संघर्ष करती है और अपने परिवार का पालन करती है | गरीब, असहाय , जमींदारों कि सताई और कर्ज में डूबी ये मां किसी भी हाल ही में हार नहीं मानती है और हमेशा सच्चाई, इंसान और स्वाभिमान से जीती है | अंत में ऐसा दौर आता है जब हालत से तंग आकर उसका ही बेटा गलत रास्ते पर चल पड़ता है और तब अपने बेटे कि गलतियों के लिए भी वो मां उसे नहीं बख्शती है और उसकी हत्या कर देती है |

लगान :-
इस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं | फिल्म की भारत के गांव के किसानों की है जो अंग्रेजी हुकूमत और उनके द्वारा वसूले जा रहे लगान यानी की टैक्स से परेशान है |बावजूद इसके वो इतनी सक्षक्त अंग्रेज सरकार से अपने हक़ की लड़ाई लड़ती है और अपने लिए जीत हासिल करती है | इस फिल्म में ड्रामा, संघर्ष और रोमांस हर चीज मौजूद है |

दिल चाहता है :-
इस फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं | ये कहानी है तीन दोस्तों की जिनमें काफी हद तक आपसी भाईचारा है | लेकिन जिंदगी में अपनी ही परेशानियों में व्यस्त ये सभी एक दूसरे से मानसिक तौर पर काफी दूर हो जाते हैं | लेकिन अंत में इन्हें समझ आता अहि कि दोस्ती और परिवार से बढ़कर दुनिया में कुछ भी मायने नहीं रखता | इस फिल्म में वो बात अहि जो आपके दिल को छू लेगी |

तारे जमीन पर :-
आमिर खान द्वारा अभिनीत ये एक ऐसी फिल्म है जो हमारे एजुकेशन सिस्टम को आइना दिखाती है | फिल्म में हमारे पढ़ने और पढ़ाने के तौर तरीकों को लेकर सवाल उठाने के साथ ही बताया गया है कि हर बच्चे में एक खूबी होती है और एक शिक्षक को बस उसे तराशने की जरूरत होती है | फिल्म में इसके मेकर्स ने अपनी बात को बड़ी ही खूबसूरती से रखा है जो इसकी खासियत भी है |

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा :-
इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर अभय देओल लीड रोल में हैं | फिल्म में ये तीनो दोस्त अपनी रोजमर्रा की स्ट्रगलिंग लाइफ से छुट्टी लेकर एक दूसरे के साथ वर्ल्ड टूर पर निकलते हैं और हर वो चीज करते हैं जिससे उन्हें डर लगता है या फिर ये कहें कि अपनी कमियों पर काबू पाना ही इनके इस टूर का असली मसकद होता है | ये फिल्म की कहानी, इसका दृष्यीकरण इतनी खूबसूरती से किया गया है कि इसकी कहानी आपके दिल और आपकी सोच को एक नई दिशा देगी |

वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी कई सारी बेहतरीन फिल्में हैं जिसे दर्शकों को एक बार जरूर देखना चाहिए |


1
0

');