सचिन तेंदुलकर के बारें में कुछ रोचक तथ्य...

R

| Updated on April 23, 2019 | Sports

सचिन तेंदुलकर के बारें में कुछ रोचक तथ्य ?

5 Answers
1,402 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 23, 2019

सचिन तेंदुलकर एक ऐसी हस्ती है, जिनका नाम उनकी पहचान को दर्शाता है | क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 45 वां जन्म दिन मनाएंगे | आज उनके जन्म दिन के उपलक्ष्य में जानते हैं उनके बारें में कुछ रोचक बातें |


सचिन तेंदुलकर के बारें में कुछ रोचक तथ्य :-

- 24 अप्रैल 1973 को सचिन का जन्म एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ |


- सचिन का नाम उनके पिता श्री रमेश तेंदुलकर ने अपने पसंदीदा संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा |

- सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में पूरे विश्व के सबसे श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं, और कम उम्र में भारत रत्न से सम्मानित होने वाले यह सबसे पहले खिलाड़ी हैं |

- सचिन तेंदुलकर ऐसे एक मात्रा खिलाड़ी हैं जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इन्हें साल 2008 में वे पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया |

- ये तो सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है, क्योकि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है |

- सचिन तेंदुलकर एक मात्रा ऐसा खिलाड़ी है जिसने अंतर्राष्टीय क्रकेट करियर में 100 शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड है |

- सचिन की तारीफ में एक ऑस्ट्रलियन प्रशंशक ने कहा "अपराध तब करना जब मैच के समय सचिन बैटिंग कर रहा हो, क्योकि उस वक़्त खुद भगवान भी सचिन की बैटिंग देखने में व्यस्त रहते हैं "

- सचिन तेंदुलकर एक बेहतर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे इंसान भी है , सचिन तेंदुलकर हर साल 200 बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेते हैं जिसके लिए उन्होंने "अपनालय" नाम का एक गैर सरकारी संगठन का निर्माण किया है |

- सचिन तेंदुलकर का कहना हमेशा यही रहा है कि अगर उनको किसी की कही बात बुरी लगती है तो वो उसको जवाब अपने बल्ले से देना ज्यादा पसंद करते हैं |

सचिन ने क्रिकेट में भगवान का दर्ज़ा अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त किया है, क्योकिं उनके लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक प्रेरणा बना | आज उनके जन्म दिन पर उन्हें बहुत बधाई |

Loading image...
(Courtesy : scroll )


0 Comments
G

@ghanshyamsonwani6317 | Posted on April 24, 2019

Best information thanks
0 Comments
M

@mukeshjha9627 | Posted on April 21, 2020

सचिन तेंदुलकर 14 साल की उम्र में मुंबई की रणजी टीम में शामिल हुए. इतनी कम उम्र में मुंबई की Ranji Team में शामिल होने वाले वे पहले खिलाड़ी थे. 15. Sachin ने Pakistan के ख़िलाफ़ अपने पहले टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर से उपहार में मिले पैड्स को पहन कर खेला था.
0 Comments
S

@saashaarora3962 | Posted on June 9, 2020

सचिन तेंदुलकर को एक दिवसीय मैचों में अपना पहला शतक लगाने के लिए 79 मैचों तक इंतजार करना पड़ा.
0 Comments
A

Awni rai

@awnirai3529 | Posted on June 16, 2020

सचिन तेंदुलकर एक बहुत हि शानदार क्रिकेटर है जिन्हे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है
0 Comments
सचिन तेंदुलकर के बारें में कुछ रोचक तथ्य ? - letsdiskuss