डीयू की छात्रा के साथ घटी कुछ ऐसी घटना जिसे जानकर आप हो जाएंगे दंग - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


डीयू की छात्रा के साथ घटी कुछ ऐसी घटना जिसे जानकर आप हो जाएंगे दंग


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


घर में मजदूरी का काम करने आए एक मजदूर की हरकत इस कदर उस घर के लोगों के लिए एक दिन परेशानी का सबब बन जाएगाा. कभी सपने में भी उस घर के लोगों ने नहीं सोचा होगा.पीड़िता की पहचान बिल्कुल गोपनीय रखने की वजह से हम आपको उसके कॉलेज और मोहल्ले का नाम नहीं बता सकते. उस मजदूर का नाम रोहित उर्फ राजा है मगर इस बात का भी संदेह है कि यह नाम भी उसका असली नाम है या नहीं, इस बात को भी लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है......

मजदूर रोहित मूल रूप से बिहार के चकिया का रहने वाला है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि रोहित उसके घर में प्लंबर का काम करने के लिए आता था. मजदूरी करने की वजह से पीड़ित छात्रा के घर में रोहित का आना जाना लगा रहता था. पीड़िता के मुताबिक एक दिन रोहित अपना हाथ ब्लेड से काट कर उसके पास आ गया और कहने लगा कि अगर तुम मुझसे प्यार नहीं करोगी तो ऐसे ही मैं अपना हाथ काटता रहूंगा. इमोशनल ब्लैकमेल करने की वजह से छात्रा को उसकी हां में हां मिलाना पड़ा. पीड़िता नहीं चाहती थी कि वह फिर कभी दोबारा अपना हाथ काटे. इसलिए उसने रोहित का मन रखने के लिए उससे बातचीत आरंभ कर दी. मगर उसे क्या पता था कि वह अपनी हैवानियत पर इस कदर उतर जाएगा कि एक दिन पीड़िता को ही डिप्रेशन का शिकार बना देगा. रोहित उस लड़की के पीछे इस कदर पागल हो गया कि वह एक मजदुर से सिरफिरा आशिक का रूप धारण कर बैठा और रोहित का मुख्य मकसद सिर्फ उस लड़की को हासिल करना बन गया.

पीड़िता ने बताया कि जब वह उससे बात करने को मना करती थी तो वह उसके व्हाट्सएप पर अपना हाथ काट कर फोटो भेज देता था और जहर की फोटो भेज, कहता था कि वह अब मरने जा रहा है अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो वह मर जाएगा. मजबूरी में फिर से पीड़ित छात्रा को उससे बात करनी पड़ती थी यह सिलसिला लगातार चलता ही आ रहा था पीड़ित छात्रा ने इस बात की जानकारी ना तो अपने घर वालों को दी और ना ही अपने दोस्तों को दी थी.

पीड़ित इस कदर मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रही थी कि वह हरदम दुखी और परेशान रहने लगी. हमेशा तनाव में रहने की वजह से एक दिन कॉलेज के ही दोस्त ने उसके तनाव का कारण पूछा और उसने मजदूर से बने सरफिरे आशिक की कहानी अपने दोस्त को बताई. हद तो तब हो गई जब रोहित उसके दोस्त को भी परेशान करने लगा और उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी भी देने लगा. जिस वजह से छात्रा और घबरा गई. रोहित कम से कम 15 से 20 नंबर इस्तेमाल करता है. छात्रा ने आगे बताया कि जब वह फोन कॉलेज लेकर नहीं जाती थी तो पता नहीं रोहित कैसे उसके कॉलेज के दोस्तों को फोन करके छात्रा से बात करने के लिए परेशान करता था जब छात्रा बात करने से मना कर देती थी तो रोहित उसके कॉलेज के दोस्तों को भी फोन कर कर के परेशान करना शुरू कर दिया. जिस वजह से दोस्त भी मानसिक तनाव से गुजरने लगे क्योंकि रोहित हमेशा हर किसी को जान से मारने की धमकी देता था.

जब छात्रा ने फैसला लिया कि वह रोहित से बात बिल्कुल भी नहीं करेगी तो रोहित ने ब्लैकमेल करने के लिए एक नया हथकंडा अपना लिया उसने पीड़ित छात्रा के कॉलेज के दोस्तों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक फोटोस और वीडियोस भेजने लगा. मामले का और ज्यादा तूल पकड़ते देख पीड़ित छात्रा के दोस्तों ने इस बात की पूरी जानकारी अपने अध्यापक को दी. अध्यापक ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत इस बात की सूचना कॉलेज प्रशासन को दी.कालेज प्रशासन का कहना है कि वह पीड़ित छात्रा के साथ खड़ा है, छात्रा को आश्वासन दिया कि इस मामले में पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.



Letsdiskuss


0
0

');