sourav choudhary कौन हैं, और उन्होंने कौन सा रिकॉर्ड बनाया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया | खेल


sourav choudhary कौन हैं, और उन्होंने कौन सा रिकॉर्ड बनाया ?


0
0




amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया


Saurabh Chaudhary भारतीय खेलो के नए सितारे बन चुके हैं | केवल 16 साल कि उम्र में ही सौरभ ने Asian games 2018 में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है | एशियाई खेलो में जहाँ बड़े से बड़ा खिलाड़ी पानी भरता नज़र आता है वहीं चौधरी ने इतनी कम उम्र मई जो इतिहास रचा है वह काबिल-ए-तारीफ है |


42 वर्ष के Tomoyuki Matsuda को शूटिंग खेलो का legend कहा जाता है तथा कोरिया के Jin Jongoh जो 38 वर्ष के हैं ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता हैं | ऐसे दिग्गजों के बीच उन्हें पीछे छोड़ स्वर्ण पदक जीतने वाले Saurabh Chaudhary ने इतिहास रच दिया है |

Letsdiskuss


Saurabh Chaudhary भारत के एक गाँव कलीना,उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं | वह पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने International Championship में शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता है | आपको बतादें कि सौरभ चौधरी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है | भारत के सौरभ चौधरी Asia Olympic Games में स्वर्ण पदक जीत Junior World Record बना चुके हैं साथ ही वह Youth Olympic Games के लिए qualify भी हो गए हैं | Saurabh चौधरीतीसरे भारतीय हैं जिन्होंने youth Olympic में अपने लिए Quota space बनाया है |

Saurabh ने अपनी Asian Games 2018 की जीत के बाद कहा "सुबह सोचके निकला था जो होगा देखा जायगा,8 .9 शूट के बाद तो मुझे लगा चलो कम से कम रजत (सिल्वर) पदक तो मेरा है" |
भारत के इस चमकते सितारे को देशभर से ढेरो बधाईया मिल रही हैं | हमे आशा है कि इसी तरह सौरभ भविष्य में भी भारत का नाम रोशन करते रहेंगे और ढेरो मैडल जीतेंगे |


0
0

');