Others

टाटा टिआगो का वेरिएंट XZ+ लांच, इसकी कीम...

A

| Updated on December 14, 2018 | others

टाटा टिआगो का वेरिएंट XZ+ लांच, इसकी कीमत क्या है ?

2 Answers
726 views
J

@jessychandra5100 | Posted on December 14, 2018

नए लुक और नयी कीमतों के साथ टाटा टिआगो का वेरिएंट XZ+ भारत में लांच हो गयी है,यह कार टाटा टिआगो का स्टैण्डर्ड और लाजवाब मॉडल्स में से एक माना जा रहा है | टाटा टियागो के इस नए मॉडल में आपको दो कलर्स मिलेंगे जिसमें ऑरेंज और ब्लू कलर शामिल है। टाटा टिआगो का वेरिएंट XZ+ को आप इसे आप ब्लैक रूप और रियर-माउंटेड स्पॉइलर के साथ भी खरीद सकते हैं। टाटा टियागो के इस नए वर्जन में पुराने टॉप-स्पेक के सभी फीचर्स के साथ कुछ नए अपडेट भी किए गए हैं|



Loading image...


टाटा टियागो के इस नए वैरिएंट में आपको ये फीचर्स मिलेंगे -


- इसमें स्मोक्ड ब्लैक बेज़ल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल ORVMs जैसे फंक्शन मिलते हैं।

- टाटा टियागो के एडिशनल फीचर में आपको नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉयड ऑटो, वाइस कमांड रिकॉग्निशन और ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल के साथ आता है।

- टाटा टियागो के इंटीरियर में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम वाला एसी मिलेगा |

अब बात करे टाटा मोटर्स की तो टाटा मोटर्स टाटा टिआगो का वेरिएंट XZ+ की भारत में कीमत 5.57 लाख रुपए है,और वही इस के दूसरे टोन कलर वेरियंट की कीमत 6.4 लाख रुपये रखी गई है।और कुछ समय पहले ही टाटा टियागो की टिगोर के जेटीपी वेरियंट को बेस्ट परफॉरमेंस बेस्ड कार कहा गया |

0 Comments
B

bappa d

@bappad6066 | Posted on January 31, 2020

ऑटो डेस्क. भारत की टॉप ऑटो कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक टियागो का फुल लोडेड वैरिएंट XZ+ भारतीय बाजार में लॉन्चल कर दिया है। इस नई कार की एक्स शोरूम कीमत 5.57 लाख रुपए रखी गई है।
0 Comments