Team India को बहुत कुछ सुनना पड़ रहा हैं, पहले सौरव गांगुली ने सुना दिया उसके बाद सुनील गावस्कर ने और अब Team India के head coach Ravi shastri ने भारतीय Team को अपने खेल में सुधार लाने की सलाह दी |
जैसा कि इंगलैंड मैच के पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम नाकाम रही और सभी उनसे नाखुश हैं | भारतीय टीम की इस नाकामयाबी में लोग उनकी आलोचना करते हुए नहीं थक रहे हैं, उनकी आलोचना के बीच Team India के head coach Ravi Shastri ने भारत की टीम को ज़ज़्बे के साथ खलेने की सलाह दी हैं |
एक ख़बर के अनुसार - शास्त्री ने कहा, "इस सीरीज में परिस्थितियां काफी मुश्किल रही हैं, लेकिन ऐसी ही स्थिति में आपको जज्बा और अनुशासन दिखाने का मौका मिलता है | अपको ऑफ स्टंप के बारे में पता होना चाहिए और काफी गेंदों को छोड़ना होगा |आपको धैर्य दिखाने के लिए तैयार रहना होगा "
अब मुझे लगता हैं, भारत की team को अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए |