दुनिया के 10 मशहूर रेलवे स्टेशन के बारे मैं बताये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया | शिक्षा


दुनिया के 10 मशहूर रेलवे स्टेशन के बारे मैं बताये ?


4
0




| पोस्ट किया


पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों की संख्या में रेलवे स्टेशन है तथा सभी की अपनी अपनी खासियत होती है दुनिया में ऐसे कई खूबसूरत रेलवे स्टेशन है जिन्हें देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे आज मैं आपको दुनिया के 10 अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताना चाहती हूं।

डुनेडिन रेलवे स्टेशन जो कि न्यूजीलैंड में स्थित है।

कुआलालामपुर रेलवे स्टेशन जोकि मलेशिया में स्थित है।

रामसेस रेलवे स्टेशन मिस्त्र में स्थित है।

काना जावा रेलवे स्टेशन जापान में स्थित है।

सेंटपैनक्रास रेलवे स्टेशन जो कि लंदन में स्थित है। इसके अलावा भूतिया रेलवे स्टेशन जैसे कई सारे नाम प्रसिद्ध है Letsdiskuss


2
0

Blogger | पोस्ट किया


रेलवे की अहमियत ट्रांसपोर्टेशन की दुनिया में बहुत ख़ास है। इसी लिए जरुरी है की दुनिया के कुछ ख़ास रेलवे स्टेशन के बारे में जाने। आइये देखते है कुछ खास रेलवे स्टेशन जो कुछ ख़ास बातो से मशहूर है।

Letsdiskuss सौजन्य: उनस्प्लैश


दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन: ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के तौर पर जाना माना है जहाँ पर 44 प्लेटफार्म और 67 ट्रैक है।
दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन: दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन भारत में स्थित गोरखपुर में है। इस स्टेशन की कुल लम्बाई 1366.33 मीटर है।
दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन: टोक्यो जापान का रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन माना जाता है।
दुनिया का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन: विश्व के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन के तौर पर वेटिकन सिटी का रेलवे स्टेशन मना जाता है।
भूतिया रेलवे स्टेशन: वैसे तो कई सारे रेलवे स्टेशन है जो की भूतिया रेलवे स्टेशन के तौर पर जाने जाते है पर बरोग स्टेशन शिमला की बात कुछ अलग है। यहाँ पर एक कर्मचारी ने आत्महत्या की थी और तब से लेकर अभी तक कई लोगो को डरावने अनुभव हो चुके है।
इस सूचि में और भी कई नाम जुड़ सकते है जैसे की सबसे पुराना रेवले स्टेशन, ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन इत्यादि



2
0

Occupation | पोस्ट किया


भारत मे जितनी अधिक जनसंख्या है उतनी ही अधिक रेलवे स्टेशन भी है, तों चलिए हम आपको दुनिया के सबसे 10 मशहूर रेलवे स्टेशन के नाम बताएंगे -

1.ग्रांड सेन्ट्रल टर्मिनल, न्यूयार्क( यूएस )स्टेशन
2.छत्रपति शिवाजी टर्मिनस,स्टेशन मुंबई
3.कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन मलेशिया
4.सेंट पैनक्रॉस इंटरनेशनल स्टेशन, लंदन (यूके )
5.रामसेस स्टेशन, काहिर (मिस्त्र )
6.कानाज़ावा स्टेशन जापान
7.हेलसिंकी सेन्ट्रल स्टेशन(फिनलैड )
8.डुनेडिन स्टेशन,डुनेडिन (न्यूजीलैड )
9.यूनियन स्टेशन लॉस एंजिल्स(यूएसए )
10.किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन लंदन

Letsdiskuss


1
0

');